Advertisment

Bareilly News: माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल में पंद्रहवी एमडी अग्रवाल मैमोरियल वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल मे 15वीं एमडी अग्रवाल मैमोरियल वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता हिन्दी-अंग्रेजी में थी। हिन्दी का विषय "हिंदी को राष्ट्र भाषा घोषित करना चाहिए" तथा अंग्रेजी में विषय था- "Euthanasia should be legalized worldwide"।

author-image
Akhilesh Sharma
1003072726

प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल मे पंद्रहवी एमडी अग्रवाल मैमोरियल वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता हिन्दी तथा अंग्रेजी दोनों भाषाओं में थी। हिन्दी भाषा का विषय था "हिंदी को राष्ट्र भाषा घोषित कर देना चाहिए" तथा अंग्रेजी भाषा में विषय था- "Euthanasia should be legalized worldwide"

प्रतियोगिता आरंभ होने से पूर्व स्कूल विद्यालय प्रबंधक डा. सौरभ कुमार अग्रवाल तथा प्रधानाचार्य डॉ. प्रियंका सरकार ने दीप प्रज्ज्वलित किया तथा विद्यालय की फाउंडर ट्रस्टी, स्वर्गीय एमडी अग्रवाल, जिनकी स्मृति पमें यह प्रतियोगिता प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है को श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात विद्यालय के विद्यार्थी-समूह द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत की गयी। प्रतियोगिता में शहर के लगाभग 15 प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। 

IMG-20251125-WA0292
प्रतियोगिता के विजेता ।

बडिंग ओरेटर अवार्ड (अंग्रेज़ी) 

संभव झा, एसआर इंटरनेशनल स्कूल, ज्ञानवी गुप्ता, सैक्रेड हार्ट्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल आयेजा फहाद, चिक्कर इंटरनेशनल स्कूल वैष्णवी सिंह, जीआरएम स्कूल, डोहरा रोड, मातंगी सिंह, जीआरएम स्कूल, नैनीताल रोड लक्ष्य गुप्ता, पुलिस मॉडर्न स्कूल, निरोशा कपूर, आर्मी पब्लिक स्कूल, नवधा मिश्रा, आर्मी पब्लिक स्कूल, पावनि शर्मा, जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, अवनि जैन, बीबीएल पब्लिक स्कूल, अलखनाथ रोड, युक्ता चड्ढा, सेक्रेड हार्ट्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल।

बडिंग ओरेटर अवार्ड (हिंदी) 

अंकित यादव, एस आर इंटरनेशनल स्कूल गौरी भाटिया, जीआरएम स्कूल, नैनीताल रोड लकी सिंह, आर्मी पब्लिक स्कूल गौरी श्रीवास्तव, जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल, कृतिका गंगवार, बीबीएल पब्लिक स्कूल, अलखनाथ रोड, ऐश्वर्या गर्ग, बीबीएल पब्लिक स्कूल, अलखनाथ रोड, ऋचा यादव, कृष्णा पब्लिक स्कूल, रीत गुप्ता, बीबीएल पब्लिक स्कूल, पीलीभीत रोड अवनि श्रीवास्तव, बीबीएल पब्लिक स्कूल, पीलीभीत रोड शहनूर खान, सेक्रेड हार्ट्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल अपर्णा मिश्रा, जीआरएम स्कूल, डोहरा रोड जाह्नवी गंगवार, जीआरएम स्कूल, डोहरा रोड।

Advertisment

अंग्रेजी में विजयी प्रतिभागी  

सांत्वना पुरस्कार - गौरांशी पाराशरी (बीबीएल पब्लिक स्कूल, अलखनाथ रोड), दर्श यादव (जीआरएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नैनीताल रोड), तृतीय स्थान - जिया नायर (बीबीएल पब्लिक स्कूल, पीलीभीत रोड), द्वितीय स्थान - शरण्या जालान (चिक्कर इंटरनेशनल स्कूल), प्रथम स्थान - सेजल दवेसर (बीबीएल पब्लिक स्कूल, पीलीभीत रोड) बीबीएल पब्लिक स्कूल, पीलीभीत रोड को टीम के विजयी पुरस्कार स्वरुप खूबसूरत ट्रॉफी मिली।   

हिंदी में विजयी प्रतिभागी 

सांत्वना पुरस्कार- अथर्व अग्रवाल (एसआर इंटरनेशनल स्कूल), हरमनदीप कौर (आर्मी पब्लिक स्कूल ) तृतीय स्थान - प्रेरणा शर्मा (सेक्रेड हार्ट्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नैनीताल रोड), द्वितीय स्थान - सारा अग्रवाल (जीआरएम स्कूल, नैनीताल रोड), प्रथम स्थान - प्रिया वत्सला सिंह (चिक्कर इंटरनेशनल स्कूल)। जीआरएम स्कूल, नैनीताल रोड को हिंदी में टीम का विजयी पुरस्कार मिला। 

प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार स्वरूप अत्यन्त मनमोहक ट्राफी के साथ ही कलाई घड़ियां प्रदान की गई। विजित प्रतिभागियों को प्रबंधक महोदय के द्वारा पुरस्कृत किया गया। सभी प्रतिभागियों ने अपने-अपने पक्ष में बहुत ही जोश एवं उत्साह से तर्कपूर्ण दलीलें रखीं। निर्णायक मंडल में विद्यालय की प्रधानाचार्य डा. प्रियंका सरकार, उप प्रधानाचार्य फराह दीबा हक़ तथा समस्त विद्यालयों से आए हुए शिक्षकगण थे।

Advertisment

यह भी पढ़ें:-

Bareilly News: धान क्रय केंद्र पर 10 हजार की रिश्वत लेते मार्केटिंग इंस्पेक्टर साथी समेत रंगे हाथ गिरफ्तार

Bareilly News: बरेली में मौलाना तौकीर रजा के करीबी पर एक्शन, बुलडोजर से तोड़ी गईं दुकानें

Bareilly News: इंसान को हमेशा धर्म का पालन करना चाहिए- कथा प्रवक्ता देवी हेमलता शास्त्री

Advertisment

Bareilly News: सपा सुप्रीमो बरेली आकर गली गली घूमे, आला हजरत दरगाह नहीं आए...भुगतना पड़ेगा खामियाजा: मौलाना शहाबुद्दीन

Advertisment
Advertisment