/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/15/1003030132-2025-11-15-19-54-02.jpg)
SRMS के जेस्ट एकतत्वम में कार्यक्रम प्रस्तुत करते विद्यार्थी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
बरेली, वाईबीएन नेटवर्क। श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी (एसआरएमएस सीईटी) में आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम जेस्ट 2025 एकतत्वम का शनिवार को रंगारंग समापन हुआ।
- -संस्थान चेयरमैन देव मूर्ति ने विजेता को ट्राफी और सर्टिफिकेट देकर किया प्रोत्साहित
- -सीईटी की टीम अनंत बनी स्ट्रीट प्ले में विजेता, ट्राफी के साथ 8 हजार रुपए भी मिले
- -स्ट्रीट प्ले में पहले और दूसरे स्थान पर रहीं एसआरएमएस सीईटी की टीमें
- -देर रात तक डीजे नाइट में झूमते रहे एसआरएमएस ट्रस्ट के सभी शैक्षिक संस्थानों के विद्यार्थी
- -'जेस्ट-2025 एकतत्वम' के पहले दिन 10 सांस्कृतिक स्पर्धाओं में शामिल हुए सभी कॉलेजों के विद्यार्थी
- -एसआरएमएस ट्रस्ट के बरेली, लखनऊ, उन्नाव स्थित सभी संस्थानों के 4000 विद्यार्थी शामिल हुए
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/15/img-20251115-wa0059-2025-11-15-19-55-22.jpg)
विजयी प्रतिभागियों को एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थापक चेयरमैन देवमूर्ति, गुडलाइफ हास्पिटल की डायरेक्टर ऋचा मूर्ति, श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी के डीन एकेडेमिक्स डा.प्रभाकर गुप्ता ने पुरस्कार और ट्राफी प्रदान की।
इसके बाद डीजे नाइट का जलवा बिखरना शुरू हुआ। डीजे नाइट पर देर शाम तक विद्यार्थी झूमते और थिरकते रहे। जेस्ट की ग्रुप डांस प्रतियोगिता में एसआरएमएस सीईटी के ग्रुप क्रीड को प्रथम स्थान पर चुना गया। दूसरा स्थान सीईटी के ही ग्रुप जेनिथ और तीसरा स्थान आईबीएस उन्नाव के ग्रुप सोल को मिला। रिद्धिमा और नर्सिंग की टीम ने सांत्वना पुरस्कार हासिल किया। सीईटी के डांस ग्रुप क्रीड को पिछले वर्ष भी पहला मिला था। स्ट्रीट प्ले में पहला स्थान एसआरएमएस सीईटी की टीम अनंत ने प्राप्त किया और विजेता ट्राफी के साथ 8 हजार रुपए का नकद पुरस्कार भी हासिल किया। स्ट्रीट प्ले में सीईटी की टीम लक्ष्य दूसरे स्थान पर रही और रनर अप ट्राफी के साथ 6 हजार रुपए पाए। आईबीएस की टीम भारतीय ने ट्राफी के साथ तीन हजार रुपए हासिल किए।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/15/img-20251115-wa0065-2025-11-15-19-55-50.jpg)
श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी (एसआरएमएस सीईटी) में टायरो क्लब द्वारा आयोजित 'जेस्ट-2025 एकतत्वम' में सोलो सिंगिंग, मीम, कार्निवाल, महाकाव्य का अनुभव, मल्टी सीन, फेस आफ, बैटल आफ बैंड्स, ग्रुप डांस, स्केचिंग, बियोंड द मिनट, इंस्ट्रूमेंटल, बुक पिचिंग कांटेस्ट, फेस पेंटिंग, रेनेसां, स्ट्रीट प्ले और एलुमनाई मीट जैसी 20 स्पर्धाएं आयोजित हुईं। जिसमें पहले दिन 10 और दूसरे दिन शनिवार को स्केचिंग से जेस्ट का आरंभ हुआ हुआ। स्ट्रीट प्ले और रेनेसा के बाद अंतिम स्पर्धा के रूप में डीजे का आयोजन हुआ। इसमें विद्यार्थियों की विभिन्न टीमों ने फिल्मी गीतों पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सभी टीमों ने स्ट्रीट प्ले की थीम अमृत तत्वम पर अपनी स्किट प्रस्तुत की।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/15/img-20251115-wa0061-2025-11-15-19-56-43.jpg)
इस मौके पर ट्रस्ट सलाहकार सुभाष मेहरा, आईएमएस प्रिंसिपल एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) डा.एमएस बुटोला, पैरामेडिकल कालेज की प्रिंसिपल डा.जसप्रीत कौर, नर्सिंग कालेज की प्रिंसिपल डा.मुथु महेश्वरी, सीईटीआर के डीन डा.शैलेश सक्सेना, सीईटी की वाइस प्रिंसिपल डा.ऋतु सिंह, ट्रेनिंग व प्लेसमेंट सेल के डायरेक्टर डा.अनुज कुमार, डायरेक्टर फार्मेसी, फार्मेसी विभाग के डायरेक्टर अमित कुमार शर्मा, आईएमएस के डीन पीजी डा.रोहित शर्मा, डीन यूजी डा.बिंदु गर्ग, आईएमएस के डीएसडब्ल्यू डा.क्रांति कुमार, सीईटी के चीफ प्रॉक्टर डा. विवेक यादव, डीएसडब्ल्यू डा.सौरभ गुप्ता, रिद्धिमा के सेंटर को-आर्डिनेटर डा.आशीष कुमार, डा.सोवन मोहंती, डा. दीपाली अग्रवाल, सभी विभागाध्यक्ष और सभी फैकेल्टी मेंबर और पुरातन छात्र भी मौजूद रहे।
जेस्ट 2025 एकतत्वम में विजेता
माइम-
प्रथम- एसआरएमएस कालेज आफ नर्सिंग, बरेली
द्वितीय- एसआरएमएस सीईटी, बरेली
तृतीय- एसआरएमएस आईपीएस, बरेली
सोलो सिंगिंग-
प्रथम- एसआरएमएस सीईटी, बरेली
द्वितीय- एसआरएमएस रिद्धिमा
तृतीय- एसआरएमएस आईपीएस, बरेली
क्रिमसन कार्निवाल-
विजेता- दीपक शर्मा (एसआरएमएस आईपीएस, बरेली)
महाकाव्य का अनुभव-
प्रथम- एसआरएमएस नर्सिंग एवं पैरामेडिकल उन्नाव
द्वितीय- एसआरएमएस नर्सिंग एवं पैरामेडिकल उन्नाव
तृतीय- एसआरएमएस आईपीएस बरेली
मल्टी सीन-
प्रथम- एसआरएमएस आईपीएस
द्वितीय- एसआरएमएस आईएमएस
तृतीय- एसआरएमएस आईबीएस
डे क्रिप्टिक डेर्बी-
प्रथम- एसआरएमएस सीईटी, बरेली
द्वितीय- एसआरएमएस सीईटी, बरेली
तृतीय- एसआरएमएस आईबीएस, उन्नाव
बैटल आफ बैंड्स-
विजेता- एसआरएमएस सीईटी, बरेली
उप विजेता- एसआरएमएस रिद्धिमा, बरेली
स्केचिंग-
प्रथम- एसआरएमएस सीईटी, बरेली
द्वितीय- एसआरएमएस नर्सिंग, बरेली
तृतीय- एसआरएमएस आईपीएस, बरेली
बुक पिचिंग कांटेस्ट-
प्रथम- एसआरएमएस आईबीएस, उन्नाव
द्वितीय- एसआरएमएस सीईटीआर, बरेली
तृतीय- एसआरएमएस आईबीएस, उन्नाव
इंस्ट्रूमेंटल-
विजेता- देव सक्सेना, एसआरएमएस सीईटी, बरेली
फेस ऑफ-
विजेता- उत्कर्ष पांडेय, एसआरएमएस नर्सिंग एवं पैरामेडिकल, उन्नाव
फेस पेंटिंग-
विजेता- भूमिका गोस्वामी, एसआरएमएस आईपीएस, बरेली
स्केचिंग (आर्ट गैलरी)-
प्रथम- कोमल, एसआरएमएस सीईटी, बरेली
द्वितीय- मान्या अग्रवाल, एसआरएमएस सीईटी, बरेली
तृतीय- कुशाग्र गोयल, एसआरएमएस आईपीएस, बरेली
कैनवास (आर्ट गैलरी-
प्रथम- अनुष्का, एसआरएमएस सीईटी, बरेली
द्वितीय- प्रतिभा पाल, एसआरएमएस सीईटी, बरेली
तृतीय- खुशी भाटिया, एसआरएमएस आईपीएस, बरेली
ग्रुप डांस-
प्रथम- क्रीड ग्रुप, एसआरएमएस सीईटी, बरेली
द्वितीय- जेनिथ ग्रुप, एसआरएमएस सीईटी, बरेली
तृतीय- सोल ग्रुप एसआरएमएस आईबीएस, उन्नाव
सांत्वना- रिद्धिमा और नर्सिंग बरेली
बियांड द मिनट-
प्रथम- एसआरएमएस सीईटी, बरेली
द्वितीय- एसआरएमएस सीईटी, बरेली
तृतीय- एसआरएमएस आईबीएस, उन्नाव
स्ट्रीट प्ले-
प्रथम- टीम अनंत, एसआरएमएस सीईटी, बरेली
द्वितीय- टीम लक्ष्य, एसआरएमएस सीईटी, बरेली
तृतीय- टीम भारतीय, एसआरएमएस आईबीएस, उन्नाव
सांत्वना पुरस्कार- टीम अमृत स्पर्श, एसआरएमएस नर्सिंग, बरेली
यह भी पढ़ें:-
Bareilly News: बरेली मंडल ने अब तक 1.06 लाख एमटी धान की खरीद, 48 घंटे में 24,536 लाख का भुगतान
Bareilly News: मिशन शक्ति फेस 5 में छात्राओं को किया जागरूक, प्रतियोगिताएं भी हुईं
Bareilly News: Zest 2025 का एसआरएमएस सीईटी में आरंभ आज से, दो दिन चलेगा वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us