/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/28/23-2025-10-28-19-28-35.jpeg)
गिरफ्तार आरोपी Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
बरेली, वाईबीएन नेटवर्क। प्रेमनगर क्षेत्र में एक युवक ने भगवान श्रीराम व देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। इसकी जानकारी होने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
प्रेमनगर क्षेत्र में रहने वाले युवक ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर भगवान श्रीराम व देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। इसके स्क्रीनशाट वायरल हुए तो समुदाय विशेष की भावनाएं आहत हो गईं। प्रेमनगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बजरंग दल के महानगर संयोजक केवड़ानंद गौर अपने साथियों के साथ सोमवार को प्रेमनगर थाने पहुंचे और आपत्तिजनक कमेंट के स्क्रीनशॉट देकर आरोपी अनस पठान निवासी शाहबाद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस पर प्रेमनगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अनस पठान को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने अनस पठान के फोन की जांच की तो पता चला कि वह लंबे समय से हिंदू देवी देवताओं के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी कर शहर का माहौल खराब करने का प्रयास कर रहा था। अनस के फोन में आपत्तिजनक वीडियो भी मिले। देश विरोधी मानसिकता वाली सामग्री मिली। इसकी जानकारी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को हुई तो उनका आक्रोश और अधिक बढ़ गया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अनस के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। वहीं प्रेमनगर पुलिस अनस से पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ेंः-
कृषि विभाग : प्राकृतिक खेती के अनुदान में कमीशन न मिलने पर डीडी ने एडीओ को हटाया, सजातीय को लगाया
नगर निगम : टेंडर से पहले 12% एडवांस नहीं मिले तो ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने का प्रस्ताव लगवाया
Bareilly News: 345 पुलिस कर्मियों को एसएसपी अनुराग आर्य ने दिया नगद पुरस्कार
Bareilly News: बारादरी पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के दो गुर्गे पकड़े, चोरी की 5 मोटरसाइकिलें बरामद
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us