Advertisment

Bareilly News: बारादरी पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के दो गुर्गे पकड़े, चोरी की 5 मोटरसाइकिलें बरामद

बारादरी थाना पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के दो सक्रिय गर्गों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पांच चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जबकि गिरोह का एक अन्य सदस्य सर्वेश कश्यप अभी फरार है।

author-image
Akhilesh Sharma
1002947339

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए बाइक चोर। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

बरेली, वाईबीएन नेटवर्क। बारादरी थाना पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के दो सक्रिय गुर्गों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पांच चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जबकि गिरोह का एक अन्य सदस्य सर्वेश कश्यप अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

advt-20-25

यह सफलता शनिवार रात करीब 10 बजे बीसलपुर चौराहे की ओर हरूनगला रोड पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान मिली। इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय के निर्देशन में पुलिस टीम ने निर्माणाधीन बीडीए कॉलोनी, बिथरी चैनपुर की तरफ से आ रही एक टीवीएस अपाचे बाइक (UP25BW7704) को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर बाइक सवार भागने लगे, लेकिन टीम ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया।जांच में बाइक के इंजन और चेसिस नंबर संदिग्ध पाए गए। ई-चालान ऐप से जांच करने पर पता चला कि बाइक का इंजन और चेसिस नंबर बदला गया है।

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे दिल्ली, उत्तराखंड और बरेली के भीड़भाड़ वाले इलाकों से मोटरसाइकिलें चोरी करते थे। चोरी के बाद वाहन के पहचान नंबर मिटाकर नई नंबर प्लेट लगाते थे और फिर उन्हें देहात या अन्य जिलों में बेच देते थे। गिरोह चोरी की बाइकों को कुछ ऐसे लोगों को भी बेचता था जो उन्हें काटकर तीन पहिया मालवाहक रिक्शों में बदल देते थे, जिससे वाहन की पहचान लगभग असंभव हो जाती थी।

गिरफ्तार अभियुक्तों करन और सर्वेश ने पुलिस को बताया कि उन्होंने दिल्ली के रामलीला मैदान से दशहरे के दिन एक अपाचे बाइक चोरी की थी, जिसे बेचने के लिए वे बरेली लाए थे। दोनों के खिलाफ बीएनएस की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।

Advertisment

इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी एक संगठित गिरोह के सदस्य हैं, जो दिल्ली से लेकर उत्तराखंड तक बाइक चोरी की घटनाओं में सक्रिय रहे हैं। उन्होंने कहा कि बरामद बाइकों के असली मालिकों की पहचान की जा रही है और फरार आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है।

यह भी पढ़ें:-

Bareilly News: ग्रेटर बरेली एवं रामगंगा नगर आवासीय योजनाओं में रजिस्ट्री प्रक्रिया शुरू

नगर निगम : बरेली से लेकर लखनऊ तक लिफाफे और अटैची का खेल, माननीय पास, शहर फेल

Advertisment

Bareilly News: बरेली शहर में बढ़ रहा प्रदूषण, सामान्य से गंभीर स्तर की ओर बढ़ रहा एक्यूआई

रुहेलखंड विश्वविद्यालय : ओएस्टर मशरूम की खेती से होगा पांच गुना मुनाफा

Advertisment
Advertisment