Advertisment

Bareilly News: सुहागरात पर बोली दुल्हन-मुझे छुआ तो जहर खा लूंगी

बरेली में सुहागरात पर पत्नी ने उसे छूने से मना कर दिया। पति को बोली कि वह किसी और की अमानत है। अगर छूने की कोशिश की तो जहर खाकर जान दे दूंगी।

author-image
Sanjay Shrivastav
Thana baradari
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

सुहागरात दो जिंदगियों का मिलन होता है, जिसको लेकर हर कोई शादी से पहले सपने देखता है, और अपने हिसाब से यादगार बनाने की कोशिश करता है। मगर एक युवक का सपना उस वक्त टूट गया जब सुहागरात पर उसकी पत्नी ने उसे छूने तक से मना कर दिया। आरोप है कि उसकी नई नवेली दुल्हन ने सुहागरात के समय साफ-साफ कह दिया वह किसी और की अमानत है। अगर उसने उसे छूने की कोशिश की तो वह जहर खाकर आत्महतया कर लेगी। सुहागरात पर पत्नी सुनकर युवक सन्न रह गया। आरोप है कि युवक ने अपने ससुराल वालों से शिकायत की तो वे उल्टे उसे ही धमकाने लगे।

यह भी पढ़ें-एसी में शार्ट सर्किट होने से रिलैक्सो कंपनी के शोरुम में भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने पांच घंटे में पाया काबू

मैं किसी और से प्यार करती हूं, परिवार के दबाव में की शादी

Advertisment

पीड़ित युवक के अनुसार उसकी शादी दो माह पहले जनवरी 2025 में हुई थी। मगर शादी की पहली रात में ही पत्नी ने उससे रिश्ता जोड़ने से मना कर दिया। दुल्हन ने साफ कह दिया कि वह किसी और से प्यार करती है। वह उसी की अमानत है। पह परिवार के दबाव में आकर शादी के लिए तैयार हुई थी। उसने धमकी दी कि अगर पति ने जबरदस्ती की तो अपनी जान दे देगी, और यह बात किसी से कहने के लिए भी मना ही कर दिया। युवक ने जब यह बातें अपने ससुराल वालों को बताई तो उन्होंने उसे समझाने के बजाय पीड़ित को धमकाना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें-गैस रिफलिंग के दैरान आग लगी, सिलेंडर फटने पर हुए धमाकों से दहले लोग, वैन और पांच दुकानें जलीं

दूल्हा को ससुराल वाले दे रहे झूठा फंसाने की धमकी

Advertisment

आरोप है के पत्नी के घरवाले दबंगई पर उतर आए, और युवक के घर जाकर गाली गलौज की। आत्महत्या की बात कहकर उसके परिवार वालों को फंसाने की धमकी दी। पीड़ित का कहना है कि उसकी पत्नी लगातार उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है। वह कभी आत्महत्या करने की धमकी देती है, तो कभी उसके पिता पर छेड़छाड़ का झूठा आरोप लगाकर जेल भिजवाने की धमकी देती है।

यह भी पढ़ें-रेलवे प्रशासन ने ब्लॉक के कारण कई ट्रेनों का मार्ग बदला

युवक ने पत्नी और उसके भाइयों पर लिखाई रिपोर्ट

Advertisment

पीड़ित युवक के मुताबिक उसकी मां दिल की मरीज है। उसकी शादी के बाद से घर में तनाव का माहौल बना हुआ है। युवक ने अपनी पत्नी और उसके भाइयों के खिलाफ बारादरी थाने में तहरीर दी। पुलिस ने युवक की पत्नी समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

bareilly news bareilly crime bareilly police
Advertisment
Advertisment