Advertisment

Bareilly News: सेवानिवृत्त होने पर 8 रेल कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक ने दी सम्मान पूर्व विदाई

इज्जतनगर मंडल पर माह अक्टूबर, 2025 में सेवानिवृत्त हुए 8 रेल कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक सभा कक्ष में मंडल रेल प्रबंधक वीणा सिन्हा ने समापक राशि का भुगतान परिपत्र, मेडीकल कार्ड सहित सेवानिवृत्ति के अन्य दस्तावेज एवं गोल्ड प्लेटेड मेडल प्रदान किए ।

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-10-31 at 5.22.50 PM

सेवानिवृत्त कर्मियों के विदाई के मौके पर मौजूद डीआरएम। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

बरेली, वाईबीएन नेटवर्क।  इज्जतनगर मंडल पर माह अक्टूबर, 2025 में सेवानिवृत्त हुए 8 रेल कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक सभा कक्ष में मंडल रेल प्रबंधक वीणा सिन्हा ने समापक राशि का भुगतान परिपत्र, मेडीकल कार्ड सहित सेवानिवृत्ति के अन्य दस्तावेज एवं गोल्ड प्लेटेड मेडल प्रदान किए तथा सेवानिवृत्त हुए रेल कर्मचारियों के दीर्घ आयु, सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। मंडल रेल प्रबंधक ने सभी सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों से कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद भी आप रेल परिवार के अभिन्न अंग हैं। किसी के साथ अपना बैंक अकाउंट का ओ.टी.पी. २ोयर न करें। अपने जीवन भर की कमाई पूँजी को सोच-समझकर ही कहीं पर निवेश करें। आप अपनी पूँजी एवं स्वास्थ्य के प्रति सदैव सजग रहे एवं रेलवे से जुड़े रहे। 

WhatsApp Image 2025-10-31 at 9.37.37 PM

सभा कक्ष में उपस्थित अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार सभी २ााखा अधिकारियों, यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी अपने-अपने सुझावों के द्वारा बताया कि भविष्य में किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए रेल प्रशासन का द्वार आप लोगों के लिए सदैव खुला है। अपने जीवन भर की कमाई पूँजी को साइबर अपराधियों से बचा कर रखे। विगत कुछ महीनों से मंडल रेल प्रबंधक के नेतृत्व में इज्जतनगर मंडल पर एक नयी पहल की शुरुआत की गई है। जिसमें सेवानिवृत्ति के कारण हो रही रिक्तियों पर उसी तिथि को प्रस्तावित कर्मचारियों को पदोन्नति प्रदान की जाती है। इस माह में भी कुछ कर्मचारियों को पदोन्नति का लाभ प्रदान किया गया।
सेवानिवृत्ति होने वाले कर्मचारियों में लाल मुहम्मद, मुख्य वाणिज्य अधीक्षक/गंजडुडवारा; अमरेश मल्होत्रा, मुख्य चल टिकट निरीक्षक/काठगोदाम; भानू प्रताप सिंह, स्टेशन अधीक्षक/पटियाली; ललित कुमार त्रिपाठी, गार्ड मेल/मकरन्दपुर; जरराम सिंह, गार्ड मेल/इज्जतनगर; सतेस्वर सिंह, मुख्य गाड़ी बाबू/इज्जतनगर; जयराम, वरिष्ठ तक्नीशियन/टनकपुर एवं रेखा चिलवाल, अवर लिपिक/काठगोदाम आदि २ाामिल है।  
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक डाॅ. रत्नेश कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (सवारी एवं माल डिब्बा) शुभम कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (ई.एन.एच.एम.) २ौलेश कुमार सिंह, मंडल परिचालन प्रबंधक जगदीप सहित सभी २ााखा अधिकारी, मान्यता प्राप्त यूनियन एवं एसोसिएशनों के पदाधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्य उपस्थित थे। संचालन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी संदीप सिंह ने किया।
Advertisment

यह भी पढ़ेंः-

Bareilly News: रामपुर बाग और बिथरी चैनपुर में बीडीए ने दो निर्माण किए सील, हो सकती है ध्वस्तीकरण कार्रवाई

Bareilly News: साइबर स्लेवरी बना नया खतरा, युवाओं को जाल में फंसाने की साजिश

Bareilly News: सेंट मेरी स्कूल तिलहर में बच्चों ने सीखे पत्रकारिता के गुर

Advertisment

Bareilly News: बालाजी बीसी ग्रुप के माध्यम से करोड़ों की ठगी, पीड़ित महिलाओं ने सीओ ऑफिस का किया घेराव , एफआईआर

Advertisment
Advertisment