Advertisment

Bareilly News: बालाजी बीसी ग्रुप के माध्यम से करोड़ों की ठगी, पीड़ित महिलाओं ने सीओ ऑफिस का किया घेराव , एफआईआर

शहर में कमेटी (बीसी) के नाम पर ठगी का बड़ा खेल सामने आया है। आरोप है कि एक दंपती ने इलाके के दर्जनों लोगों को झांसे में लेकर लाखों रुपये ऐंठ लिए और जब किसी ने रकम वापस मांगी तो जान से मारने की धमकी दे डाली।

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-10-30 at 10.12.06 PM

सीओ कार्यालय पर प्रदर्शन करती महिलाएं। और इंसेट में आरोपी के फोटो। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

बरेली, वाईबीएन नेटवर्क। शहर में कमेटी (बीसी) के नाम पर ठगी का बड़ा खेल सामने आया है। आरोप है कि एक दंपती ने इलाके के दर्जनों लोगों को झांसे में लेकर लाखों रुपये ऐंठ लिए और जब किसी ने रकम वापस मांगी तो जान से मारने की धमकी दे डाली। अब तक करीब 70 लोग इस जालसाजी के शिकार हो चुके हैं।
गुरुवार को एक दर्जन से ज्यादा पीड़ित महिलाएं सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव के दफ्तर पहुंचीं और पूरे मामले की शिकायत की। पीड़ितों का आरोप है कि डॉली रानी और उसका पति विजय कुमार नामक दंपती ने पहले राजेंद्र नगर में कपड़ों की दुकान खोली, फिर वहीं से "बालाजी बीसी ग्रुप" के नाम पर कमेटी डालना शुरू किया। दोनों ने लोगों को बड़े मुनाफे और भरोसे की बात कहकर रुपये जमा कराने को तैयार किया। लालच के फेर में आसपास के लोग भी जुड़ गए। किसी ने 10 हजार प्रतिमाह तो किसी ने 30 हजार रुपये तक कमेटी में डालना शुरू किया। आरोप है कि दोनों ने इस तरीके से करीब 70 लोगों से करोड़ों रुपये जमा करा लिए।
राजेंद्र नगर की रहने वाली आशा रानी उर्फ गुड़िया ने बताया कि उन्होंने अपने पति, बेटे और देवर के साथ मिलकर लगभग 19 लाख रुपये इस कमेटी में लगाए थे। लेकिन जैसे ही रकम वापस लेने का समय आया, आरोपी दंपती ने दुकान बंद कर दी और इज्जतनगर के मिथिलेशपुरी स्थित अपने घर में जा बसे। जब परिवार ने पैसे मांगे तो आरोपियों ने साफ कहा हमारे पास तुम्हारा कोई पैसा नहीं है, जो करना है कर लो, ज्यादा बोलोगे तो लाश भी नहीं मिलेगी।
इसी तरह नीम वाली मठिया निवासी फैजी अली ने बताया कि वह पिछले पांच साल से बालाजी बीसी ग्रुप में वीसी डाल रहे थे। समय पूरा होने पर जब उन्होंने अपने 18 लाख 30 हजार रुपये मांगे तो विजय कुमार और उसकी पत्नी डॉली ने कपिल असनानी और जितेंद्र असनानी को बुलाकर उसे धमकाया पैसे नहीं देंगे, जो करना है कर लो… अगर आगे पैसे मांगने आए तो जान से हाथ धो बैठोगे। फैजी ने घबराकर थाना इज्जतनगर में शिकायत दी, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली।
पीड़ितों ने बताया कि तीन एफआईआर पहले ही दर्ज कराई जा चुकी हैं, लेकिन आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और अब पीड़ितों को डराने-धमकाने में लगे हैं। सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ितों की शिकायत मिली है, जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। लोगों का कहना है कि उन्होंने अपनी उम्र भर की कमाई इस भरोसे में लगाई थी कि समय आने पर रकम लौटेगी, लेकिन आरोपी दंपती ने सबकी मेहनत की कमाई हड़प ली। अब सभी पीड़ित न्याय और कार्रवाई की आस में दर-दर भटक रहे हैं।

यह भी पढ़ें--

Bareilly News: डिजिटल हाजिरी न देने पर वेतन रोकने के आदेश के विरोध में शिक्षकों का धरना प्रदर्शन

नगर निगम की लाइट खरीद : ठेकेदार और माननीय के बीच में ये रिश्ता क्या कहलाता है ?

कृषि विभाग: प्राकृतिक खेती की सब्सिडी में 87 लाख के बजट को ठिकाने लगाने की तैयारी

Advertisment

सख्ती : 17 हजार वर्ग मीटर की दो अवैध कालोनियों पर गरजा बीडीए का बुलडोजर....

Advertisment
Advertisment