/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/31/44-2025-10-31-23-33-49.jpeg)
निर्माण कार्य सील करती बीडीए की टीम। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
बरेली, वाईबीएन नेटवर्क। बरेली विकास प्राधिकरण ने थाना कोतवाली एवं थाना बिथरी चैनपुर में दो स्थानों पर सील बन्द की कार्यवाही की है। व्यवसायिक भवनों को पक्का निर्माण कराया जा रहा था। अनाधिकृत निर्माण में गोपाल दत्त द्वारा रामपुर बाग, में लगभग 250 वर्ग मीटर में व्यवसायिक भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा था। वहीं हाजी जहीरउद्दीन ग्राम उड़ला जागीर में लगभग 80 वर्गमी0 में 04 व्यवसायिक दुकानों का निर्माण कार्य किया जा रहा था।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/31/444-2025-10-31-23-26-12.jpeg)
उपरोक्त स्थल पर बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के अनधिकृत निर्माण कराये जाने पर उप्र नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए सहायक अभियन्ता गजेन्द्र शर्मा एवं अवर अभियन्ता सुरेन्द्र द्विवेदी, सीताराम एवं प्रवर्तन टीम द्वारा उक्त अवैध निर्माण को सील बन्द किया गया। बरेली विकास क्षेत्र के अन्तर्गत बिना विकास प्राधिकरण की अनुमति प्राप्त किये कराये गये अनाधिकृत निर्माणों के विरूद्ध प्रभावी रूप से ध्वस्तीकरण/सीलबन्द की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। इसमें किसी प्रकार की शिथिलत क्षम्य नहीं होगी। बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा जन सामान्य को सचेत किया जाता है कि किसी भी प्रकार की सम्पत्ति खरीदते समय विक्रेता से मानचित्र स्वीकृति सम्बन्धी अभिलेख मॉग कर यह सुनिश्चित कर लें कि उनके द्वारा खरीदी जा रही सम्पत्ति नियमानुसार प्राधिकरण से स्वीकृत है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/31/433-2025-10-31-23-34-31.jpeg)
यह भी पढ़ेंः-
Bareilly News: साइबर स्लेवरी बना नया खतरा, युवाओं को जाल में फंसाने की साजिश
Bareilly News: सेंट मेरी स्कूल तिलहर में बच्चों ने सीखे पत्रकारिता के गुर
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us