Advertisment

Bareilly News: जीएम पूर्वोत्तर रेलवे ने इज्जतनगर मंडल का किया निरीक्षण, यात्रियों को एटीवीएम का प्रशिक्षण देने के निर्देश

महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे उदय बोरवणकर ने इज्जतनगर मंडल के दौरे के दौरान इज्जतनगर मंडल के सभा कक्ष में मंडल रेल प्रबंधक वीणा सिन्हा, अपर मंडल रेल प्रबंधक की मौजूदगी में समीक्षा की।

author-image
Akhilesh Sharma
1003034135

निरीक्षण करते पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम व अन्य अधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

बरेली, वाईबीएन नेटवर्क। महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे उदय बोरवणकर ने इज्जतनगर मंडल के दौरे के दौरान रविवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय इज्जतनगर के सभा कक्ष में मंडल रेल प्रबंधक वीणा सिन्हा,अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार एवं सभी शाखा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। 

मंडल के सभी विभागों की उपलब्घियों को मंडल रेल प्रबंधक वीणा सिन्हा ने महाप्रबंधक को विस्तृत रुप से पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि इस मंडल पर यात्रियों की कुल संख्या 42.02 मिलियन है, जो पिछले वर्ष की अवधि की तुलना में 8.92 प्रतिशत अधिक है। अक्टूबर 2025 तक एनएफआर की सर्वाधिक कमाई 149.67 लाख रुपए रही । वर्ष 2025 -26 में विभिन्न निजी साइडिंग से कर्मचारी लागत के रूप में रुपया 1.80 करोड़ की रेल राजस्व प्राप्त हुई। डिजिटल भुगतान में मुख्य रूप से मोबाइल एटीएम ने संयुक्त रूप से अप्रैल से अक्टूबर के महीना में कुल यात्रियों के हिस्से के रूप में 10.57% से 13.88% और कुल आय के हिस्से में 10.25 प्रतिशत से 11.3 0% तक उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है। कर्मचारी कल्याण गतिविधियों में मुख्य रूप से कर्मचारियों के आश्रितों को लंबित एनपीएस अनुसंधान के भुगतान की पहल के तहत सभी मामलों का अंतिम भुगतान प्राप्त हो चुका है। सेवानिवृत कर्मचारियों की तुलना में पात्र कर्मचारियों को उसी दिन पदोन्नति प्रदान किया जाता है। 

IMG-20251116-WA0062

मंडल रेलवे चिकित्सालय, इज्जतनगर में उम्मीद कार्ड पंजीकरण शिविर आयोजित किए गए। यात्रा के दौरान बीमार यात्रियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कुल 147 रेल यात्रियों को यात्रा के दौरान चिकित्सा सुविधा प्रदान की गई। यात्रियों के सेटलमेंट के मामलों में यह मंडल पूरे भारतीय रेलवे में चौथे स्थान पर है जो इस मंडल को गौरवन्वित करता है।

महाप्रबंधक ने भगवान बिरसा मुंडा के श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उन्होंने इनके बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि हमें भी उनसे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। जिन्होंने मातृभूमि एवं वन की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया।

Advertisment

IMG-20251116-WA0064

आगे उन्होंने अपने अनुभवों को साझा करते हुए ज्ञानवर्धक जानकारियां सभी शाखा अधिकारियों को दिया, तथा सभी विभागों से जानकारियां प्राप्त करते हुए यहां की लॉबियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। लोको पायलटों, स्टेशन मास्टरों, ट्रेन टिकट निरीक्षकों एवं संरक्षा से संबंधित सभी कर्मचारियों को समय-समय पर प्रशिक्षण देने की आवश्यकता है। मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर जो एटीवीएम मशीन लगे हैं तथा यूटीएस मोबाइल ऐप की जानकारी देकर यात्रियों को जागरूक करने की आवश्यकता है, ताकि रेलयात्री ज्यादा से ज्यादा इससे लाभान्वित हो सकें।

 रेलवे प्रशासन त्योहारों पर विशेष गाड़ियों का संचालन करता है जिसमें सभी गाड़ियों का बर्थ का सद्पयोग हो इसके लिए हमें यात्रियों के बीच इसका व्यापक प्रचार प्रसार करना चाहिए। किसी भी प्रकार की मीटिंग की शुरुआत सकारात्मक भाव से करे। भविष्य में रेन कट के लिए पहले से ही प्लानिंग करके रख लें ताकि उस जगह फिर कभी रेन कट न बने। ट्रैकमैन द्वारा किए जा रहे शरदकालीन पेट्रोलिंग का मॉनिटरिंग सही तरीके से करें। अपने-अपने सैक्शन की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। क्योंकि इस मंडल पर भारी संख्या में पर्यटक भी देश के विभिन्न क्षेत्रों से आते हैं। “एक स्टेशन एक उत्पाद” स्टालों पर भी सामानों बिक्री को प्रोत्साहित करना चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि ड्यूटी के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। जीरो कार्बन उत्सर्जन के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि हमें पर्यावरण को स्वच्छ एवं संरक्षित रखने तथा विलुप्त प्राणी के प्रजाति के संरक्षण हेतु उचित कदम उठाने की भी आवश्यकता है। वर्तमान समय में वंदे भारत ट्रेन की मांग बढ़ती जा रही है इसके संचालन के लिए पहले से ही तैयारी करने की आवश्यकता है। संरक्षा के क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों को समय-समय पर उनके टूल्स, सेफ्टी जैकेट एवं सेफ्टी शूज मिलनी चाहिए। संरक्षा एवं क्वालिटी से किसी भी प्रकार की कोई समझौता नहीं होनी चाहिए। विद्युत की खपत में विशेष रूप से कमी लाने की आवश्यकता है। सभी डिपो में विशेष समय में ही विशेष लाइटें जलाई जाए समय-समय पर रात्रि में डिपो का भी निरीक्षण करते रहना चाहिए। आईटी एवं एआई. स्किल को प्रोत्साहित करने के लिए प्रशिक्षण की आवश्यकता है। इस अवसर पर उन्होंने ईएनएचएम विभाग द्वारा प्रस्तुत वाटर मैनेजमेंट प्लान पुस्तक का विमोचन किया तथा केंद्रीय विद्यालय पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर के छात्रों द्वारा बनाई गई पेंटिंग को उन्हें भेंट किया गया।

निरीक्षण किया: इसके उपरांत उन्होंने इंजीनियरिंग कार्यालय, वित्त कार्यालय एवं नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण करने के पश्चात समपार संख्या 240/सी पर गैंग संख्या 55 के रेल कर्मियों के द्वारा किए जाने वाले कार्यों का निरीक्षण किया। उनसे संरक्षा से संबंधित जानकारी के बारे में पूछा तथा उनके सभी टूल्स का भी निरीक्षण किया। महाप्रबंधक ने कारखाना, इज्जतनगर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कारखाना कार्यालय, स्वास्थ्य केंद्र,जलपान गृह, स्पेक्ट्रो अनुभाग, वायरिंग वेडिंग कंपोनेंट एल एस बीम टेस्ट ड्राई पेनेट्रेंट टेस्ट का निरीक्षण करने के साथ-साथ वेल्डिंग ट्रेनिंग सेंटर, उपलब्ध शौचालय, रोलर बेयरिंग अनुभाग एवं रोलर बेयरिंग निरीक्षण कक्ष का भी निरीक्षण किया। कोरोजन शॉप, बैगन बॉडी रिपेयर शॉप, बैगन लिफ्टिंग शॉप, बैगन बोगी रिपेयर शॉप, यूनाइटेड हाइड्रोलिक प्रेस, कैरिज रिपेयर शॉप, पेंट शॉप एवं पावर रिपेयर शॉप के निरीक्षण के पश्चात कारखाना के परिसर में ही उन्होंने वृक्षारोपण भी किया।

Advertisment

इसके उपरांत महाप्रबंधक बोरवणकर ने बरेली सिटी-काठगोदाम रेलखंड का विशेष निरीक्षण यान से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बहेड़ी-किच्छा रेलवे स्टेशनों के मध्य पुल संख्या 46 का भी निरीक्षण किया। काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत निर्माण कार्यों का गहन निरीक्षण किया तथा निर्माण कार्यों का मास्टर प्लानिंग, निर्माणाधीन लिफ्ट,स्वचालित सीढ़ियां, शीतल पेयजल की उपलब्धता, रेलवे सुरक्षा बल कक्ष में स्थित सीसीटीवी कैमरे कक्ष की निगरानी कक्ष का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर मंडल के सभी शाखा अधिकारी, पर्यवेक्षक, रेलवे सुरक्षा बल के जवान एवं रेल कर्मी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें:-

Bareilly News: बारादरी पुलिस ने पीलीभीत पहुंचने से पहले पकड़ी डोडा-छिलका की खेप, फरीदपुर के दो तस्कर गिरफ्तार

Bareilly News: कल से मनौना धाम और शेरगढ-शीशगढ नहीं जाएंगीं ई बसें, शहर में तीन रूट निर्धारित, किराया 3 किमी का 12 रुपये

Advertisment

Bareilly News: एक करोड़ के गांजे सहित रामपुर के दो तस्कर बरेली में गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार

Bareilly News: जनपद में आज से शुरू हो रहा नाइट ब्लड सर्वे, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को किया प्रशिक्षित

Advertisment
Advertisment