/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/15/1003030159-2025-11-15-21-17-50.jpg)
बैठक लेते स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
बरेली, वाईबीएन नेटवर्क। राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के अंतर्गत फाइलेरिया रोगियों की पहचान के लिए जनपद के तीन ब्लाक क्यारा, भमोरा एवं फरीदपुर में 16 से 26 नवंबर तक नाइट ब्लड सर्वे (एनबीएस) किया जाएगा। इसी क्रम में शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ), प्रयोगशाला प्रविधियों एवं हेल्थ सुपरवाइजर प्रशिक्षण कार्यक्रम मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विश्राम सिंह की अध्यक्षता में अयोजित हुई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नोडल डॉ. प्रशांत रंजन ने बताया कि जनपद के तीन ब्लॉक -क्यारा, भमोरा और फरीदपुर में दो–दो साईट एक सेंटीनल और एक रेंडम साइट का चुनाव किया जायेगा जहाँ पर रात में 10 से दो बजे तक 20 साल या इससे अधिक आयु के लोगों के रक्त के नमूने लिए जायेंगे। रात में रक्त की जांच इसलिए की जाएगी क्योंकि फ़ाइलेरिया के परजीवी माइक्रोफ़ाइलेरिया रात में ही सक्रिय होते हैं। हर साईट से 300 रक्त के नमूने लिए जायेंगे। इस तरह तीन ब्लाक से कुल 1800 रक्त के नमूने लिए जायेंगे जिसमें प्रधान और सचिव भी सहयोग देंगे।
यदि किसी व्यक्ति में माइक्रोफाइलेरिया पाया जाता है, तो उसका इलाज शुरू किया जाएगा और उसके परिवार के सदस्यों की भी जांच की जाएगी। वर्तमान में बरेली जिले के 05 ब्लॉक फाइलेरिया की चपेट में हैं। जिले में फाइलेरिया के कुल 248 मरीज़ हैं, जिनमें हाथीपांव के 185 और हाइड्रोसील के 63 मरीज़ शामिल हैं। हाइड्रोसील के 63 मरीज ऑपरेट हो चुके हैं।
इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि जनपद बरेली में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत कई अभियान जिनके माध्यम से फाइलेरिया के मामलों को कम करने और इसके प्रसार को रोकने के लिए प्रयास कर रहे हैं।
इस ट्रेनिंग में सहायक मलेरिया अधिकारी सूरज प्रकाश, मलेरिया निरीक्षक सहित 18 प्रतिभागी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:-
Bareilly News: बरेली मंडल ने अब तक 1.06 लाख एमटी धान की खरीद, 48 घंटे में 24,536 लाख का भुगतान
Bareilly News: मिशन शक्ति फेस 5 में छात्राओं को किया जागरूक, प्रतियोगिताएं भी हुईं
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us