/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/11/1003011809-2025-11-11-15-44-23.jpg)
शिक्षणेत्तर संघ की बैठक में मौजूद पदाधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
बरेली, वाईबीएन नेटवर्क। शिक्षणेत्तर कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक में समस्याओं के समाधान पर चर्चा की गई। समाधान नहीं होने पर आंदोलन की रणनीति बनाई गई।
शिक्षणेत्तर कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक बरेली जंक्शन स्थित नरमू कार्यालय में जिलाध्यक्ष हरीशंकर के नेतृत्व में संपन्न हुई। बैठक में शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा हुई, बैठक में पूर्व में जिला विद्यालय निरीक्षक को दिये गये ज्ञापन की मांगों पर अब तक कार्यवाही न होने की बात सचिव आफाक अहमद ने करते हुए कहा कि हमें डीआईओएस से जवाब लेना चाहिए, कोषाध्यक्ष मुहम्मद फैसल ने कहा कि आऊटसोर्सिंग कर्मियों की समस्याओं को भी हम लोग लगातार उठा रहे हैं उनकी समस्या भी निस्तारण होनी चाहिए। मंडलीय अध्यक्ष हरीओम शर्मा ने कहा कि समय रहते यदि शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के द्वारा रखी गई मांगों का निस्तारण नहीं होता है तो फिर आंदोलन करने को संगठन विवश होगा। जिला संयोजक जितेंद्र मिश्रा ने कहा कि सभी कालेजों, उच्च एवम् माध्यमिक में खाली पड़े पदों को भरा जाना चाहिए। जिलाअध्यक्ष हरीशंकर ने आगामी बरस में परिषद के सम्मेलन का प्रस्ताव रखा जिसे सभी ने ध्वनिमत से पास किया, इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष कामरान अहमद, उपाध्यक्ष सूरज प्रकाश,तिलक राम ,योगेश श्री वास्तव, राजेंद्र पाल , मोहिद खान , साजिद,फरीद खान ,आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-
Bareilly News: सीएम डैशबोर्ड पर बरेली TOP-3, पारदर्शिता में अव्वल
Bareilly News: बीडीए ने 12 बीघा में बन रही कालोनी पर बुलडोज़र चलाया
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us