/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/26/mq2FUBHWC3isUOU9YWtx.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
जिला और महानगर कांग्रेस कमेटी का संयुक्त कार्यालय रामपुर गार्डन में धनवंतरी तोमर अस्पताल के सामने खोला गया है। बुधवार को नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफक सकलैनी और महानगर अध्यक्ष दिनेश दद्दा ने कार्यालय का शुभारंभ किया गया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि अब एक नए युग की शुरुआत होने जा रही है। सभी को मिलकर कांग्रेस पार्टी और संगठन के लिए काम करना है। वरिष्ठ कांग्रेसजनों के सहयोग से संगठन का ग्राम स्तर तक विस्तार करना है।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस को सत्ता में लाना है तो भाजपा के झूठ को करना होगा बेनकाब : जिलाध्यक्ष
महानगर अध्यक्ष दिनेश दद्दा ने कहा कि अब तक जिला और महानगर संगठन की गतिविधियां अलग-अलग संचालित हो रही थीं, लेकिन अब एक जगह से एक ही दोनों संगठन कार्य करेंगे। सभी पदाधिकारीयों की बारी-बारी से कार्यालय पर ड्यूटी लगाई जाएगी ताकि कोई भी फरियादी यहां से वापस ना लौटे।
इस दौरान पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश अग्रवाल, पूर्व प्रत्याशी कृष्ण कांत शर्मा, पूर्व प्रत्याशी नवाब मुजाहिद हसन खां, पूर्व चेयरमैन ईलयास अंसारी, जिया उर रहमान, सुरेश वाल्मीकि, मुकेश वाल्मीकि, ईदुल हसन, राजन उपाध्याय, पाकिजा खान, कमरुद्दीन सैफी, नजमी खान जोया, अमजद खान, आबिद रजा, नदीम सिद्दीकी, मोईद सिद्दीकी, रियाजुल, युसूफ नन्हे, कलीम अखतर, जकी, मोबीन कुरैशी, डॉ. सरताज आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- Bareilly में रिंग रोड निर्माण के लिए कंपनी तय, 80 प्रतिशत जमीन मिलते ही शुरू हो जाएगा काम
कार्यालय अलग होने से अच्छा नहीं जा रहा था संदेश
पूर्व महापौर प्रत्याशी गुरुजी डॉ. केबी त्रिपाठी ने कहा कि अब तक जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के अलग-अलग कार्यालय थे और कार्यक्रम भी अलग-अलग हो रहे थे, इससे कार्यकर्ताओं में अच्छा संदेश नहीं जा रहा था लेकिन अब संयुक्त रूप से दोनों अध्यक्ष इस कार्यालय में बैठेंगे और एक साथ कार्यक्रम होंगे।
यह भी पढ़ें-स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट : 50 करोड़ से बने शौचालयों पर पड़े हैं ताले, दो साल पहले सीएम ने किए थे जनता के हवाले