/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/26/1003076823-2025-11-26-15-14-23.jpg)
सर्वेश गंगवार फाइल फोटो
बरेली, वाईबीएन नेटवर्क। भोजपुरा क्षेत्र के परधौली गांव के प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक की बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) के लिए चल रहे SIR (स्पेशल इंटेसिव रिवीजन) ड्यूटी के तनाव में गिरकर मौत हो गई। इस खबर से प्रशासनिक अधिकारियों में खलबली मच गई। आरोप है कि काम के अधिक दबाव में बीएलओ की जान चली गई।
भोजीपुरा ब्लाक के परधौली गांव के प्राथमिक विद्यालय में सर्वेश कुमार गंगवार (47) शिक्षक पद पर तैनात थे। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से कराए जा रहे मतदाता सूची के SIR (स्पेशल इंटेसिव रिवीजन) में बीएलओ की ड्यूटी लगी थी। काम के अधिक दबाव से परेशान थे। बुधवार को सुबह बीएलओ ड्यूटी के दौरान बेहोश होकर गिरने से सर्वेश की मौत ओ गई। सूचना पर जिलाधिकारी अविनाश सिंह और सीएमओ मौके पर पहुंच गए। साथी शिक्षक अस्पताल लेकर पहुंचे तो डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
मृतक सर्वेश के भाई योगेश गंगवार भी शिक्षक हैं। उन्होंने बताया कि बीएलओ कार्य का दबाव अधिक है। रात में 12 बजेतक काम करना पड़ रहा है। अधिकारी भी चेतावनी देते हैं। इंटरनेट चलता नहीं है। रात में काम करो सुबह 4 बजे स्कूल जाना है। दबाव में परेशानी है। सर्वेश के पांच-पांच साल के दो बच्चे हैं। पत्नी की तीन माह पहले कैंसर से मौत हो चुकी है। बीएलओ की मौत से शिक्षकों में आक्रोश है।
यह भी पढ़ें:-
Bareilly News: बरेली में मौलाना तौकीर रजा के करीबी पर एक्शन, बुलडोजर से तोड़ी गईं दुकानें
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)