Advertisment

Bareilly News: भोजीपुरा क्षेत्र में बीएलओ ड्यूटी के दौरान शिक्षक की मौत, काम के अधिक दबाव में गई जान

भोजपुरा क्षेत्र के परधौली गांव के प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक की बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) के लिए चल रहे SIR (स्पेशल इंटेसिव रिवीजन) ड्यूटी के तनाव में गिरकर मौत हो गई। इस खबर से प्रशासनिक अधिकारियों में खलबली मच गई।

author-image
Akhilesh Sharma
1003076823

सर्वेश गंगवार फाइल फोटो

बरेली, वाईबीएन नेटवर्क। भोजपुरा क्षेत्र के परधौली गांव के प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक की बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) के लिए चल रहे SIR (स्पेशल इंटेसिव रिवीजन) ड्यूटी के तनाव में गिरकर मौत हो गई। इस खबर से प्रशासनिक अधिकारियों में खलबली मच गई। आरोप है कि काम के अधिक दबाव में बीएलओ की जान चली गई। 

भोजीपुरा ब्लाक के परधौली गांव के प्राथमिक विद्यालय में सर्वेश कुमार गंगवार (47) शिक्षक पद पर तैनात थे। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से कराए जा रहे मतदाता सूची के SIR (स्पेशल इंटेसिव रिवीजन) में बीएलओ की ड्यूटी लगी थी। काम के अधिक दबाव से परेशान थे। बुधवार को सुबह बीएलओ ड्यूटी के दौरान बेहोश होकर गिरने से सर्वेश की मौत ओ गई। सूचना पर जिलाधिकारी अविनाश सिंह और सीएमओ मौके पर पहुंच गए। साथी शिक्षक अस्पताल लेकर पहुंचे तो डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

मृतक सर्वेश के भाई योगेश गंगवार भी शिक्षक हैं। उन्होंने बताया कि बीएलओ कार्य का दबाव अधिक है। रात में 12 बजेतक काम करना पड़ रहा है। अधिकारी भी चेतावनी देते हैं। इंटरनेट चलता नहीं है। रात में काम करो सुबह 4 बजे स्कूल जाना है। दबाव में परेशानी है। सर्वेश के पांच-पांच साल के दो बच्चे हैं। पत्नी की तीन माह पहले कैंसर से मौत हो चुकी है। बीएलओ की मौत से शिक्षकों में आक्रोश है। 

यह भी पढ़ें:-

Bareilly News: देवरनियां के गांव रहपुरा के युवक की जार्जिया में पहाड़ी से गिरकर मौत, चार साल से डॉक्टरी की पढाई कर रहा था

Advertisment

Bareilly News: माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल में पंद्रहवी एमडी अग्रवाल मैमोरियल वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

Bareilly News: धान क्रय केंद्र पर 10 हजार की रिश्वत लेते मार्केटिंग इंस्पेक्टर साथी समेत रंगे हाथ गिरफ्तार

Bareilly News: बरेली में मौलाना तौकीर रजा के करीबी पर एक्शन, बुलडोजर से तोड़ी गईं दुकानें

Advertisment

Advertisment
Advertisment