Advertisment

Bareilly News : श्मशान भूमि पर दबंगों का कब्जा, अंतिम संस्कार पर लगाई रोक

बरेली के बिहारमन नगला में दबंगों ने श्मशान भूमि पर कब्जा कर अवैध निर्माण कर लिए हैं, इसके साथ ही दबंगई के बल पर वे लोगों को अंतिम संस्कार भी नहीं करने दे रहे हैं। बिहारमन नगला के लोगों ने इस मामले की शिकायत डीएम से करके अवैध कब्जा हटवाने की मांग की है।

author-image
KP Singh
श्मशान भूमि पर दबंगों का कब्जा

डीएम से शिकायत करने पहुंचे बिहारमन नगला के लोग।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली। बरेली के इज्जतनगर इलाके में बिहारमन नगला मोहल्ले में कई सालों से दबंगों से श्मशान भूमि पर कब्जा कर रखा है। दबंगों ने श्मशान भूमि की जमीन पर दुकानों, मकान और डेयरियों का निर्माण कर लिया है। यही नहीं वे लोगों को श्मशान भूमि पर अंतिम संस्कार भी नहीं करने दे रहे। मोहल्ले के लोगों ने इस मामले की शिकायत डीएम से की है। 

यह भी पढ़ें- BareillY : पार्क की जमीन से कब्जा हटवाने के लिए दर-दर भटक रहे पार्षद

इज्जतनगर के मोहल्ला बिहारमन नगला के राजाराम, राम स्वरूप, शंकरलाल, भगवानदास, प्रेमपाल सिंह आदि के मुताबिक करीब सात साल पहले श्मशान भूमि पर पानी भरने की वजह से अंतिम संस्कार नहीं हो पाए थे। पानी भरा होने की वजह से वे लोग छोटी बिहार में अंतिम संस्कार के लिए जाने लगे। इस बीच हनुमंत सिंटी के कुछ दबंगों ने श्मशान भूमि की जमीन पर कब्जा करके मकान, दुकान और डेयरियों को निर्माण करा दिया। कुछ जमीन खुर्दबुर्द कर बेच दी गई। 

यह भी पढ़ें- Bareilly : जिला अस्पताल रोड पर अतिक्रमण बना जी का जंजाल, जाम में फंसी एंबुलेंस, ट्रैफिक पुलिस मोबाइल में व्यस्त

कॉलोनी का पानी छोड़ने से श्मशान भूमि बनी तालाब

Advertisment

बिहारमन नगला में रहने वाले राजाराम ने बताया कि कॉलोनी वालों ने अपने घरों का पानी भी श्मशान भूमि में छोड़ दिया है, इससे श्मशान भूमि का बड़ा हिस्सा तालाब में तब्दील हो गया है। डेयरी वाले उसमें अपनी भैंसे नहलाते हैं। उन लोगों ने जब इसका विरोध किया तो मारपीट पर उतारू हो गए।

बिहारमन नगला श्मशान भूमि
कॉलोनियों का पानी छोड़ जाने से श्मशान भूमि की जमीन पर भरा पानी। Photograph: (कॉलोनीवासी)

दो सौ साल से होते आ रहे हैं अंतिम संस्कार, अब सात से बंद

बिहारमन नगला वालों के मुताबिक उन्होंने बताया कि करीब दो सौ साल से इस श्मशान भूमि पर ही उनके पूर्वजों के अंतिम संस्कार होते आ रहे हैं लेकिन सात साल पहले पानी भरने की वजह से वे लोग अंतिम संस्कार नहीं कर पाए, इसके बाद से दबंगों ने श्मशान भूमि पर कब्जा कर लिया है। उन लोगों नगर निगम के अधिकारियों समेत जनप्रतिनिधियों से श्मशान भूमि का जीर्णोंद्धार की मांग की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। 

यह भी पढ़ें-नगर निगम: किसके इशारे पर दबाई गई ncap के टेंडरों की फाइल

चंदा करके डलवा रहे थे मलबा, दबंगों नहीं डालने दे रहे

Advertisment

जब अफसरों और जनप्रतिनिधियों ने नहीं सुनी तो बिहारमन नगला के लोगों ने चंदा करके श्मशान भूमि तक रास्ता बनाने के लिए मलबा डालवा रहे थे। उन्होंने 30-40 ट्रॉली मलबा डलवा भी दिया लेकिन इस बीच दबंगों ने विरोध शुरू कर दिया और हाथापाई पर उतर आए। लोगों ने बताया कि उन्होंने कई बार शिकायत शासन-प्रशासन से की लेकिन हर बार जांच के नाम पर लीपापोती कर दी गई। 

Advertisment
Advertisment