/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/20/NB1Vc1VGwYvqLHRwlUTB.jpg)
डीएम से शिकायत करने पहुंचे बिहारमन नगला के लोग।
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। बरेली के इज्जतनगर इलाके में बिहारमन नगला मोहल्ले में कई सालों से दबंगों से श्मशान भूमि पर कब्जा कर रखा है। दबंगों ने श्मशान भूमि की जमीन पर दुकानों, मकान और डेयरियों का निर्माण कर लिया है। यही नहीं वे लोगों को श्मशान भूमि पर अंतिम संस्कार भी नहीं करने दे रहे। मोहल्ले के लोगों ने इस मामले की शिकायत डीएम से की है।
यह भी पढ़ें- BareillY : पार्क की जमीन से कब्जा हटवाने के लिए दर-दर भटक रहे पार्षद
इज्जतनगर के मोहल्ला बिहारमन नगला के राजाराम, राम स्वरूप, शंकरलाल, भगवानदास, प्रेमपाल सिंह आदि के मुताबिक करीब सात साल पहले श्मशान भूमि पर पानी भरने की वजह से अंतिम संस्कार नहीं हो पाए थे। पानी भरा होने की वजह से वे लोग छोटी बिहार में अंतिम संस्कार के लिए जाने लगे। इस बीच हनुमंत सिंटी के कुछ दबंगों ने श्मशान भूमि की जमीन पर कब्जा करके मकान, दुकान और डेयरियों को निर्माण करा दिया। कुछ जमीन खुर्दबुर्द कर बेच दी गई।
यह भी पढ़ें- Bareilly : जिला अस्पताल रोड पर अतिक्रमण बना जी का जंजाल, जाम में फंसी एंबुलेंस, ट्रैफिक पुलिस मोबाइल में व्यस्त
कॉलोनी का पानी छोड़ने से श्मशान भूमि बनी तालाब
बिहारमन नगला में रहने वाले राजाराम ने बताया कि कॉलोनी वालों ने अपने घरों का पानी भी श्मशान भूमि में छोड़ दिया है, इससे श्मशान भूमि का बड़ा हिस्सा तालाब में तब्दील हो गया है। डेयरी वाले उसमें अपनी भैंसे नहलाते हैं। उन लोगों ने जब इसका विरोध किया तो मारपीट पर उतारू हो गए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/20/LXcY3cTMwoSD0apP4hlc.jpg)
दो सौ साल से होते आ रहे हैं अंतिम संस्कार, अब सात से बंद
बिहारमन नगला वालों के मुताबिक उन्होंने बताया कि करीब दो सौ साल से इस श्मशान भूमि पर ही उनके पूर्वजों के अंतिम संस्कार होते आ रहे हैं लेकिन सात साल पहले पानी भरने की वजह से वे लोग अंतिम संस्कार नहीं कर पाए, इसके बाद से दबंगों ने श्मशान भूमि पर कब्जा कर लिया है। उन लोगों नगर निगम के अधिकारियों समेत जनप्रतिनिधियों से श्मशान भूमि का जीर्णोंद्धार की मांग की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
यह भी पढ़ें-नगर निगम: किसके इशारे पर दबाई गई ncap के टेंडरों की फाइल
चंदा करके डलवा रहे थे मलबा, दबंगों नहीं डालने दे रहे
जब अफसरों और जनप्रतिनिधियों ने नहीं सुनी तो बिहारमन नगला के लोगों ने चंदा करके श्मशान भूमि तक रास्ता बनाने के लिए मलबा डालवा रहे थे। उन्होंने 30-40 ट्रॉली मलबा डलवा भी दिया लेकिन इस बीच दबंगों ने विरोध शुरू कर दिया और हाथापाई पर उतर आए। लोगों ने बताया कि उन्होंने कई बार शिकायत शासन-प्रशासन से की लेकिन हर बार जांच के नाम पर लीपापोती कर दी गई।