/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/26/1003078170-2025-11-26-20-17-34.jpg)
बरेली, वाईबीएन नेटवर्क। क्षेत्रीय जनता की मांग को ध्यान में रखते हुये रेल मंत्रालय की ओर से 15009/15010 गोरखपुर-पीलीभीत-गोरखपुर एक्सप्रेस को इज्जतनगर (बरेली) तक चलाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। 27 नवम्बर गुरुवार को केन्द्रीय रेल मंत्री अष्विनी वैष्णव वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से उद्घाटन विशेष गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर करेंगे। उसके बाद वह पूरनपुर से इज्जतनगर के लिये रवाना करेंगे।
इस अवसर पर पूरनपुर स्टेशन पर एक समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग और इलेक्ट्रानिकी एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितिन प्रसाद, सदस्य, विधान परिषद डा सुधीर गुप्ता, विधायक बाबूराम भी मौजूद होंगे। इनके अलावा महाप्रबन्धक पूर्वोत्तर रेलवे उदय बोरवणकर, वरिष्ठ रेल अधिकारी एवं क्षेत्रीय जनता की उपस्थिति भी रहेगी।
27 नवम्बर को 05009 यह विशेष गाड़ी पूरनपुर से 15.00 बजे प्रस्थान करेगी। उसके बाद यह ट्रेन पीलीभीत से 16.00 बजे, भोजीपुरा से 16.35 बजे छूटकर इज्जतनगर 16.55 बजे पहुंचेगी। इस उद्घाटन विशेष गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एलएसएलआरडी का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 03, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 16 कोच लगाये जायेंगे। इस गाड़ी का इज्जतनगर तक नियमित संचलन गोरखपुर से 27 नवम्बर से तथा इज्जतनगर से 28 नवम्बर से विस्तारित मार्ग पर निम्नवत किया जायेगा।
15009 गोरखपुर-इज्जतनगर एक्सप्रेस 27 नवम्बर से गोरखपुर से 22.15 बजे प्रस्थान कर निर्धारित स्टेशनों पर पूर्ववत रूकते हुए दूसरे दिन बाराबंकी से 05.08 बजे, गोमतीनगर से 05.47 बजे, बादशाहनगर से 05.58 बजे, डालीगंज से 06.45 बजे, मोहिबुल्लापुर से 06.55 बजे, सिधौली से 07.27 बजे, सीतापुर जं. से 08.01 बजे, हरगांव से 08.24 बजे, लखीमपुर से 08.50 बजे, गोला गोकरननाथ से 09.17 बजे, मैलानी से 10.00 बजे, पूरनपुर से 10.31 बजे, पीलीभीत से 11.45 बजे तथा भोजीपुरा से 12.17 बजे छूटकर इज्जतनगर 12.45 बजे पहुँचेगी। वापसी में 15010 इज्जतनगर-गोरखपुर एक्सप्रेस 28 नवम्बर से इज्जतनगर से 15.10 बजे प्रस्थान कर भोजीपुरा से 15.27 बजे, पीलीभीत से 16.10 बजे, पूरनपुर से 17.10 बजे, मैलानी से 18.05 बजे, गोला गोकरननाथ से 18.30 बजे, लखीमपुर से 19.03 बजे, हरगांव से 19.22 बजे, सीतापुर जं. से 19.52 बजे, सिधौली से 20.24 बजे, मोहिबुल्लापुर से 20.57 बजे, डालीगंज से 22.30 बजे, बादशाहनगर से 23.01 बजे, गोमतीनगर से 23.14 बजे तथा बाराबंकी से 23.53 बजे छूटकर दूसरे दिन निर्धारित स्टेशनों पर पूर्ववत रूकते हुए गोरखपुर 07.00 बजे पहुँचेगी। इज्जतनगर स्टेशन तक मार्ग विस्तार के पश्चात 15009/15010 गोरखपुर-पीलीभीत-गोरखपुर एक्सप्रेस डालीगंज से लखनऊ जं. के मध्य नहीं चलेगी। ट्रेन के इज्जतनगर तक मार्ग विस्तार से गोरखपुर, आनन्दनगर, सिद्धार्थनगर, बढ़नी, बलरामपुर, गोण्डा, लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर, मैलानी एवं पूरनपुर के यात्रियों को पीलीभीत होते हुए इज्जतनगर(बरेली) तक आवागमन हेतु एक बेहतरीन यात्रा सुविधा उपलब्ध होने के साथ ही पीलीभीत टाइगर रिजर्व एवं दुधवा नेशनल पार्क जाने वाले यात्रियों को विशेष सुविधा होगी। तराई क्षेत्र के कृषि एवं वन उत्पादों की महानगरों तक पहंुच सुगम होगी जिससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी। छात्रों का शिक्षा के बड़े केन्द्रों तक पहुंच आसान होगी तथा क्षेत्र के सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक विकास को गति मिलेगी।
यह भी पढें:-
Bareilly News: भोजीपुरा क्षेत्र में बीएलओ ड्यूटी के दौरान शिक्षक की मौत, काम के अधिक दबाव में गई जान
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)