Advertisment

Bareilly News: लीलौर झील के निकट दौड़ेगी टॉय ट्रेन, जिलाधिकारी ने की सौंदर्यीकरण के कार्यों की समीक्षा

जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में लीलौर झील में बोटिंग के दृष्टिगत तैयारियों व सौंदर्यीकरण के कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमें टॉय ट्रेन चलाने समेत कई योजनाओं पर समीक्षा की गई।

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-10-18 at 9.20.57 AM

बैठक लेते जिलाधिकारी अविनाश सिंह। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

बरेली, वाईबीएन नेटवर्क। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में आज लीलौर झील में बोटिंग के दृष्टिगत तैयारियों व सौंदर्यीकरण के कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने झील में बोट संचालन की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। मोटर बोट संचालन के लिये निर्धारित पानी का स्तर, बोटिंग स्थान तक एप्रोच या स्लेब की व्यवस्था जिससे थोड़ा आगे पानी में जाकर स्टीमर या बोर्ड में पर्यटक बैठ सकें आदि के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए। बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारी को लीलौरी झील की किनारे झाड़ियों को साफ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि झील के आस-पास निरंतर साफ-सफाई बनायी रखी जाए। 

बैठक में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि जल्द ही झील के निकट क्षेत्र में एक टॉय ट्रेन चलवाए जाने एवं गेस्ट हाउस बनाने की कार्य योजना प्रस्तावित है, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि लीलौरी झील से सम्बंधित जो भी सौदर्यीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य करवाया जा रहा है उस व्यवस्था को निरंतर बनाए रखने हेतु उचित कार्यवाही की जाए। उन्होंने सीसीटीवी कैमरा, सुरक्षा-व्यवस्था, पीने की पानी की व्यवस्था, सार्वजनिक शौचालय आदि व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को यथोचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।  

बैठक में अवगत कराया गया कि पानी की आपूर्ति हेतु ट्यूबवेल लगा दिए गए हैं जो विद्युत आपूर्ति के साथ चालू हो जायेंगे। बैठक में गेट निर्माण के बारे में भी चर्चा की गयी जिससे लीलौर झील का पानी इधर-उधर ना जाए, वाटर लेवल मेंटेन रहे। बैठक में उप जिलाधिकारी आंवला विदुषी सिंह, अधिशासी अभियंता आरईडी सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: ग्रंथों के अध्ययन के बाद मिली दीपावली के पूजन की सही जानकारी

Bareilly News: दीपावली, छठ पूजा के चलते ट्रेनों में यात्रियों के लिए चलाया जागरुकता अभियान

Bareilly News: जीवनधारा पुनर्वास एंव शोध संस्थान ने लगाया दिपावली मेला, दिव्यांग बच्चों के बनाए सजावटी उत्पादों की खूब बिक्री

Advertisment

Bareilly News: बरेली शहर में बढ़ रहा प्रदूषण, सामान्य से गंभीर स्तर की ओर बढ़ रहा एक्यूआई

Advertisment
Advertisment