/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/15/1003030472-2025-11-15-21-47-31.jpg)
गिरफ्तार तस्कर और बरामद गांजा, गैंग का खुलासा करतीं एसपी साउथ। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क।)
रामपुर/बरेली, वाईबीएन नेटवर्क। भमोरा पुलिस ने उड़ीसा से दिल्ली भेजे जा रहे अवैध गांजा तस्करी के अंतरराज्यीय नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए 153.69 किलो गांजा, एक ट्रक और एक मोबाइल बरामद किया है। पकड़े गए दोनों तस्कर रामपुर जिले के रहने वाले हैं, जबकि इस नेटवर्क के दो मुख्य संचालक राकेश यादव और फरमान पुलिस पकड़ से बाहर हैं। बरामद किए गए गांजे की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है।
एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने शनिवार को खुलासा करते हुए बताया कि शुक्रवार रात भमोरा पुलिस की टीम रम्पुरा–विशारतगंज रोड पर वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी रम्पुरा तिराहे की ओर से एक ट्रक आता दिखाई दिया। पुलिस को देखकर ड्राइवर और हेल्पर हड़बड़ा गए और ट्रक सड़क किनारे रोककर भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा कर दोनों को मौके पर ही पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी आलम उर्फ अकरम (22) और इस्लाम खां (55) के कब्जे से भारी मात्रा में गांजा और मोबाइल बरामद हुआ। पुलिस ने ट्रक को भी सीज कर दिया। बरामदगी के आधार पर थाना भमोरा में मुकदमा दर्ज हुआ है।
पूछताछ में दोनों आरोपी टूट गए। उन्होंने बताया कि वे करीब एक महीने से फरमान के ट्रक पर काम कर रहे थे। राकेश यादव और फरमान ने 40 हजार रुपये में उड़ीसा से बिसौली (आसफपुर स्टेशन) तक गांजा पहुंचाने की डील की थी। वहां से माल दिल्ली भेजा जाना था। आरोपियों ने बताया कि हाईवे पर सख्त चेकिंग देखकर वे लोकल रोड से ट्रक लेकर निकल रहे थे, तभी भमोरा पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। दोनों ने कबूल किया कि पैसों के लालच में तस्करी के इस जाल में फंस गए। पुलिस राकेश यादव (दिल्ली निवासी) और फरमान (रामपुर) की तलाश में जुट गई है। दोनों के मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाए गए हैं।
यह भी पढ़ें:-
Bareilly News: जनपद में आज से शुरू हो रहा नाइट ब्लड सर्वे, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को किया प्रशिक्षित
Rampur News: सड़क हादसे में बाइक सवार व्हील्स इंडिया फैक्ट्री कर्मचारी की मौत
Rampur News: 23 से 29 नवंबर तक फिजिकल मैदान पर होगी सुषमा स्वराज ऑल इंडिया महिला हॉकी प्रतियोगिता
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us