/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/04/J8hk88zuku1vzyVwU6tA.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। बरेली शहर के सिविल लाइंस इलाके में किराए पर रहने वाली 23 वर्षीय छात्रा के मोबाइल पर आधी रात में एक युवक ने अश्लील मैसेज भेजे। छात्रा ने विरोध किया तो आरोपी ने गालियां देते हुए धमकाना शुरू कर दिया। केवल इतना ही नहीं आरोपी ने छात्रा के परिजनों की फेसबुक आईडी पर भी अश्लील मैसेज भेजकर लज्जा भंग की। छात्रा सरकारी नौकरी के लिए कंप्टीशन की तैयारी कर रही है। उसकी तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
सरकारी नौकरी के लिए कंप्टीशन की तैयारी कर रही है छात्रा
कोतवाली क्षेत्र में जेल रोड पर रायफल क्लब के पास किराए पर रहने वाली एक छात्रा सरकारी नौकरी के लिए कंप्टीशन की तैयारी कर रही है। छात्रा के मुताबिक 23 फरवरी की रात करीब 12 बजे उसके मोबाइल पर हर्षित दीक्षित नाम के युवक ने ब्हाट्सएप मैसेज किए। इस पर छात्रा ने उस नंबर पर कॉल की। तब उसे पता लगा कि मैसेज करने वाला हर्षित उसे पहले से जानता है।
इसे भी पढ़ें-खाना बनाने का समान ले गए चोर, बच्चों को नहीं मिल रहा मिड-डे मील
नंबर ब्लैकलिस्ट करने पर बौखलाया युवक
छात्रा का आरोप है कि मोबाइल पर कुछ देर बात करने के बाद वह शादी करने के लिए दबाव बनाने लगा। छात्रा ने इसका विरोध किया और फोन काट दिया। हर्षित कॉल न कर पाए इसलिए उसका मोबाइल नंबर ब्लैक लिस्ट कर दिया। नंबर ब्लैक लिस्ट करने पर आरोपी आग बबूला हो गया। उसने छात्रा के मोबाइल पर टेक्स्ट मेसेज भेजकर आपत्तिजनक टिप्पणी की और मां-बहन की गंदी गालियां देना और अश्लील मैसेज करना शुरू कर दिया।
इसे भी पढ़ें-भाई के बाद दुल्हन के भतीजे ने भी दम तोड़ा, खुशियों वाले घर में मचा कोहराम
छात्रा के परिजन की फेसबुक आईडी पर भी किए अश्लील मैसेज
छात्रा के मुताबिक आरोपी हर्षित ने परिजनों के मोबाइल और ऑनलाइन फेसबुक आईडी पर भी अश्लील एवं आपत्तिजनक मेसेज भेजकर लज्जा भंग की। इतना ही नहीं आरोपी ने घर आकर देख लेने की धमकी भी दी। छात्रा का आरोप है कि उसे बीसलपुर थाने में तैनात एक पुलिस वाले का नाम लेकर भी धमकी दी जा रही है, जिससे पुलिस की छवि धूमिल हो रही है।
इसे भी पढ़ें-ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करते हैं तो हो जाओ होशियार, जानिए क्यों
पीड़ित छात्रा का कहना है के आरोपी उसे काफी दिनों से परेशान कर रहा है। उसे आशंका है कि आरोपी आगे कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकता सकता है। परेशान होकर छात्रा ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी, जिसके साथ 24 फरवरी को आरोपी ने भेजे अश्लील मैसेज का स्क्रीन शॉट भी पुलिस को दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी हर्षित दीक्षित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।