/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/03/B2qwlL4OTTcQPe822Q4K.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली।आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त जन शिकायतो के निस्तारण की प्रदेश स्तरीय रैंकिंग मे बरेली माह जनवरी में 14 वीं रैंक प्राप्त हुयी है। इसके चलते अफसर गदगद हैं।
इसे भी पढ़ें-भाजपा आरक्षण और संविधान विरोधी पार्टी: भगवत शरण गंगवार
प्रयासों से रैंकिंग में उछाल आया है।
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के अथक प्रयासों से रैंकिंग में उछाल आया है। डीएम के निर्देश है कि आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं तय समय के अंदर किया जाये।
इसे भी पढ़ें-सम्पत्ति की रजिस्ट्री में भी दर्ज होगा पार्क, ग्रीन बेल्ट या मार्ग का भू-उपयोग
शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं।
डीएम ने आईजीआरएस शिकायत निस्तारण और जनता दर्शन में फरियादियों की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। जिन स्थानों से अधिक शिकायते प्राप्त हो रही है, संबंधित अधिकारियो को मौके पर जाकर शिकायतों के निस्तारण करने के लिए भी निर्देशित कर रखा है।
इसे भी पढ़ें-इनरव्हील क्लब ने भी मनाई बसंत पंचमी, सजाई रंगोली
मौके पर जाकर ही शिकायत का निस्तारण किया जाए
एक ही शिकायत के बार-बार अपलोड होने को लेकर भी विस्तार से निर्देश दिए गये है। निर्देशित किया गया है कि कि कोई भी अधिकारी शिकायतों का निस्तारण दफ्तर में बैठ कर ना करें, बल्कि मौके पर जाकर ही शिकायत का निस्तारण किया जाना चाहिए और इसी का परिणाम है कि बरेली की रैंकिंग मे वृद्धि हुईं है।