/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/06/zBZnbmfCKcx6mEamgqJ5.jpg)
राजेंद्रनगर में गिरने की हालत में पहुंचे बिजली के खंभे के पास खड़े पार्षद व अन्य।।
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। जनता का चुना प्रतिनिधि यदि कोई समस्या अधिकारी के सामने उठाए और अधिकारी उसे हल करने के बजाय हड़का दे तो सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि जनता जब अधिकारियों के सामने अपनी समस्या लेकर जाती होगी तो क्या हाल होता होगा।
यह भी पढ़ें- FIR: बच्चे ने फूल तोड़ा तो नर्सरी मालिक ने बांधकर चप्पल से पीटा, 2 आरोपी गिरफ्तार
मामला यूपी के बरेली का है। जहां राजेंद्रनगर में एक बिजली का खंभा करीब 40 डिग्री तक झुककर एक मकान के बेहद करीब पहुंच गया। खंभे से जुड़े तारों पर करंट दौड़ रहा था और उसकी स्थिति गिरताऊ देख भाजपा पार्षद सतीश कातिब मम्मा ने एसडीओ को फोन किया तो वह भड़क गए और पार्षद को ही हड़का दिया। यहां तक कह दिया कि तुम्हें शर्म नहीं है। पार्षद ने मामले की शिकायत वनमंत्री डॉ. अरुण कुमार और चीफ इंजीनियर से की है।
यह भी पढ़ें- फर्जी तरीके से 3 करोड़ का लोन लेने और ठगी के आरोप में शिक्षिका गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
पार्षद के मुताबिक राजेंद्रनगर के ए ब्लॉक में चिरंजीव लाल गुप्ता पार्क के कोने पर लगा एक खंभा झुक गया था। उन्होंने पहले चीफ इंजीनियर को फोन करके खंभे को बराबर में मौजूद बिल्डिंग पर गिरने की आशंका जताते हुए तत्काल हटवाने का आग्रह किया, इसके बाद एसडीओ को फोन किया। एसडीओ ने उनसे स्टाफ के संपर्क में रहने को कहा।
एसडीओ बोले- दूसरों के संपर्क में रहोगे तो चक्कर लगाते रह जाओगे। इस पर पार्षद की एसडीओ से नोकझोंक हो गई। एसडीओ ने कहा कि यह विभाग तय करेगा कि खंभा कब हटेगा। फिर बोले, तुम्हें शर्म नहीं आती।
यह भी पढ़ें- दो लाख फूलों से महकेगी रामायण वाटिका, 7 से 9 मार्च तक लगेंगी पुष्प प्रदर्शनी, राम वन गमन की दिखेगी झलक
एसडीओ से नोकझोंक का ऑडियो भेज की शिकायत
भाजपा पार्षद ने एसडीओ के दुर्व्यवहार का ऑडियो रिकॉर्ड कर लिया। अब यही ऑडियो उन्होंने वनमंत्री डॉ. अरुण कुमार और चीफ इंजीनियर को भेजकर शिकायत की है। वनमंत्री ने उन्हें कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है।