Advertisment

Bareilly News: काली माता मंदिर के शिखर पर चढ़ा युवक, high-voltage ड्रामे के बाद पुलिस ने उतारा

बरेली शहर के मोहल्ला कालीबाड़ी में रविवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब मंदिर में एक युवक काली माता मंदिर की गुंबद पर चढ़ गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे मंदिर की चोटी से नीचे उतारा। इस दौरान वहाँ करीब 40 मिनट तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला। 

author-image
Vibhoo Mishra
एडिट
baradari

बरेली के कालीबाड़ी मोहल्ला स्थित काली माता मंदिर।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता। 

Advertisment

बरेली शहर के मोहल्ला कालीबाड़ी में रविवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब मंदिर आए लोगों ने एक युवक को काली माता मंदिर की गुंबद पर चढ़े देखा। इस दौरान उसकी हरकतें देख लोग सकते में आ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे मंदिर की चोटी से नीचे उतारा। इस दौरान वहाँ करीब 40 मिनट तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला। 

लोगों की पड़ी नजर, जमा हुई भीड़ 

कालीबाड़ी मंदिर में आरती के बाद कपाट बंद हो गए। कुछ देर बाद 10 बजे लोगों की नजर मंदिर की तीन चोटियों (शिखर) में एक एक पर गई तो देखा की गहरे आसमानी रंग की शर्ट पहने हुए युवक शिखर के ऊपर खड़ा है। इसके बाद देखते ही देखते मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। लोग उसे नीचे उतारने को कहते तो वह शिखर से कूदने की धमकी दे रहा था। इसके साथ-साथ जय माता दी और जय श्री राम के नारे भी लगा रहा था।

Advertisment

मशक्कत के बाद पुलिस ने उतारा 

रात 10:30 बजे बारादरी पुलिस मौके पर पहुंच गई। मंदिर की छत से शिखर तक गई सीढि़यों के सहारे दो सिपाही और स्थानीय लोग किसी तरह से शिखर पर पहुंचे और उसको रात 11 बजे सुरक्षित नीचे उतारा। इस दौरान पुलिसकर्मियों को उसे काबू करने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी। 

मानसिक हालत ठीक नहीं 

Advertisment

स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक कालाबाड़ी का निवासी है। वह मेहनत मजदूरी करता है। कभी हलवाई का काम तो कभी मजदूरी करने के साथ ई-रिक्शा भी चलाता है। पिछले कुछ दिनों से यह अजीब हरकतें कर रहा था। उसके व्यवहार में बदलाव आ गया था। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ की रही है। इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि युवक मानसिक रूप से कमजोर प्रतीत हो रहा है।

bareilly bareilly news bareilly police
Advertisment
Advertisment