/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/14/FGxYvqUizv6P5PBbdCti.png)
बरेली के कालीबाड़ी मोहल्ला स्थित काली माता मंदिर।
बरेली शहर के मोहल्ला कालीबाड़ी में रविवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब मंदिर आए लोगों ने एक युवक को काली माता मंदिर की गुंबद पर चढ़े देखा। इस दौरान उसकी हरकतें देख लोग सकते में आ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे मंदिर की चोटी से नीचे उतारा। इस दौरान वहाँ करीब 40 मिनट तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला।
लोगों की पड़ी नजर, जमा हुई भीड़
कालीबाड़ी मंदिर में आरती के बाद कपाट बंद हो गए। कुछ देर बाद 10 बजे लोगों की नजर मंदिर की तीन चोटियों (शिखर) में एक एक पर गई तो देखा की गहरे आसमानी रंग की शर्ट पहने हुए युवक शिखर के ऊपर खड़ा है। इसके बाद देखते ही देखते मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। लोग उसे नीचे उतारने को कहते तो वह शिखर से कूदने की धमकी दे रहा था। इसके साथ-साथ जय माता दी और जय श्री राम के नारे भी लगा रहा था।
मशक्कत के बाद पुलिस ने उतारा
रात 10:30 बजे बारादरी पुलिस मौके पर पहुंच गई। मंदिर की छत से शिखर तक गई सीढि़यों के सहारे दो सिपाही और स्थानीय लोग किसी तरह से शिखर पर पहुंचे और उसको रात 11 बजे सुरक्षित नीचे उतारा। इस दौरान पुलिसकर्मियों को उसे काबू करने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी।
मानसिक हालत ठीक नहीं
स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक कालाबाड़ी का निवासी है। वह मेहनत मजदूरी करता है। कभी हलवाई का काम तो कभी मजदूरी करने के साथ ई-रिक्शा भी चलाता है। पिछले कुछ दिनों से यह अजीब हरकतें कर रहा था। उसके व्यवहार में बदलाव आ गया था। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ की रही है। इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि युवक मानसिक रूप से कमजोर प्रतीत हो रहा है।