/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/16/XnOMWjDbEre03Q7PZ3VQ.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। भाजपा के जिला और महानगर अध्यक्ष के नामों का एलान होने के बाद जहां एक तरफ रविवार शाम से जश्न का माहौल है। जिला और महानगर अध्यक्ष के स्वागत का दौर चल रहा है तो वहीं एक खेमा ऐसा भी है, जिसमें मायूसी छायी है। विरोधी खेमे के नेता भी नवनिर्वाचित जिला और महानगर अध्यक्ष का स्वागत करते हुए चेहरे पर जबरदस्ती मुस्कराहट लाने में लगे हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/17/86uONPkAXODWTOfFKldM.jpg)
सोमवार को पार्टी कार्यालय में सुबह से ही नवनिर्वाचित अध्यक्षों के स्वागत का दौर शुरू हो गया। जमकर मिठाइयां बांटी जा रही थीं। पार्टी नेताओं के अलावा जनप्रतिनिधियों के आने का दौर भी चल रहा था। पार्टी कार्यालय कार्यकर्ताओं से खचाखच भरा था, जबकि विरोधी खेमा करीब-करीब इन सबसे दूरी बनाए हुए था, जो पदाधिकारी पहुंच भी रहे थे, वह चेहरे पर जबरदस्ती की मुस्कराहट लाकर विरोधी जिला और महानगर अध्यक्ष के गले में फूलमाला जबरदस्ती डालकर दिखावा करते में जुटे थे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/17/xPB6DpSYBcpDSuVZz9FO.jpg)
यह भी पढ़ें- भाजपा जिला और महानगर अध्यक्ष: वर्चस्व की लड़ाई में विधायक पर भारी पड़े मेयर
मेयर और कैंट विधायक भी पहुंचे पार्टी कार्यालय
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/17/O3ExIJrU8lucpG2lLFea.jpg)
सोमवार को मेयर डॉ. उमेश गौतम और कैंट विधायक संजीव अग्रवाल समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी पार्टी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्षों का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी, लेकिन विरोधी खेमे के एक्का-दुक्का लोगों को छोड़कर कोई भी नेता स्वागत समारोह में शिरकत करने नहीं पहुंचा, जो पहुंचे भी, उनके चेहरे की रौनक गायब थी। हालांकि मुस्कराते हुए खुशी दिखाने की कोशिश जरुर की।
यह भी पढ़ें- बरेली भाजपा संगठन से ब्राह्मणों का पत्ता साफ, 2027 में दिखेगा असर
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/17/laCmMepOsIOPly40tZsz.jpg)
कार्यकर्ताओं में फोटो खिंचाने और सेल्फी लेने की होड़
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/17/aryImhN8Kl2EhJEJXSfN.jpg)
सोमवार को भाजपा कार्यालय कार्यकर्ताओं से लबालब था। अध्यक्षों के कक्ष से लेकर हॉल तक में कदम रखने की जगह नहीं थी। कार्यकर्ताओं में अध्यक्षों का स्वागत करते फोटो खिंचवाने की होड़ लगी थी।
यह भी पढ़ें- भाजपा: मेहनत से ज्यादा बड़े नेताओं की गणेश परिक्रमा काम आई
पर्दे के पीछे चल रही थी वर्चस्व की लड़ाई
भाजपा के बड़े नेताओं में पर्दे के पीछे अपने-अपने खेमे का जिला और महानगर अध्यक्ष बनवाने की अंदरखाने जंग चल रही थी। जिला अध्यक्ष पद के लिए जिले के दिग्गज नेता और एक जनप्रतिनिधि आमने-सामने थे। वर्चस्व की इस जंग में दिग्गज नेता को हार का सामना करना पड़ा। वहीं महानगर अध्यक्ष पद की लड़ाई में भी दो जनप्रतिनिधियों में मोर्चा खुला हुआ था, इनमें एक जनप्रतिनिधि अपनी हाईकमान तक अच्छी पकड़ की वजह से इस जंग में विजयी हुए।