/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/07/fRBUfFESdxn7tCBcI8Db.jpg)
बरेली। कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से ब्लाक स्तरीय फसल अवशेष प्रबंधन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान निदेशक डॉ त्रिवेणी दत्त एवं संयुक्त निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ रूपसी तिवारी के नेतृत्व में कृषि स्वामी दयानन्द सरस्वती इंटर कालेज में 9वी से 12वी कक्षा के विद्यार्थियो के लिए फसल अवशेष प्रबंधन एक ज्वलित समस्या व निदान विषय पर निबंध प्रतियोगिता हुई।
विस्तार से चर्चा की गयी।
खेती में मृदा और वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए भारत सरकार के इस कदम के संबंध में विस्तार से चर्चा की गयी। प्रधानाचार्य आदेश पाल गंगवार ने छात्र – छात्राओ को कृषि विज्ञान केंद्र बरेली से जुड़ कर नवीनतम तकनीकी व टिकाऊ खेती के नए गुर अपनाने पर जोर दिया।कार्यक्रम में कुल 103 विद्यार्थियो ने प्रतिभाग किया। इसमे 12 विद्यार्थियो को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार वितरित किए गए।
इसे भी पढ़ें-जिला पूर्ति कार्यालय में आदेश की अनदेखी और सफाई व्यवस्था चौपट देख नाराज हुए डीएम
फसलों से जुड़ी नयी योजनाओ की जानकारी दी ।
कृषि विज्ञान केंद्र बरेली ने कृषि विभाग मीरगंज ब्लाक में फसल अवशेष प्रबंधन के अंतर्गत गोष्ठी का आयोजन किया। किसान गोष्ठी में एडीओ कृषि मीरगंज ब्लाक राजेश कुमार ने कृषको को रबी और खरीफ फसलों से जुड़ी नयी योजनाओ की जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें-जीवन में सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं, संघर्ष करके ही की जा सकती है हासिल
नई तकनीक से टिकाऊ खेती करके अपनी आय बढ़ाएं किसान
कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र अध्यक्ष डॉ एच आर मीना ने सभी विद्यार्थियो को फसल अवशेष प्रबंधन से जुड़ी नयी तकनीकियों की जानकारी दी और फसल अवशेष को जलाने से होने वाले हानिकारक प्रभावों से अवगत कराया। डॉ रंजीत सिंह विषय वस्तु विशेषज्ञ बागवानी ने कृषको फसल अवशेषो का मशरूम उत्पादन में योगदान के संबंध में जानकरी दी । डी डी शर्मा, सहायक मुख्य तकनीकी अधिकारी ने मछ्ली उत्पादन से संबन्धित मत्सय सम्पदा योजना की जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें-ऋषि कुमार च्यवन ने डॉ.अमिता दुबे को भेंट किया काव्य संग्रह 'दीप चाहत के'
विज्ञान केंद्र के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
डॉ नेहा जोशी विषय वस्तु विशेषज्ञ गृह विज्ञान ने महिलाओ को फसल अवशेषो से जुड़े विभिन्न उत्पादो की जानकारी दी और महिलाओ से संबन्धित कृषि विज्ञान केंद्र के विभिन्न प्रशिक्षणों की जानकारी दी । डॉ एच आर मीना सभी कृषको का आभार व स्धान्यवाद ज्ञपित किया। कृषक गोष्ठी में 80 किसानो ने प्रतिभाग किया। इनके अलावा कृषि विभाग व कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।