/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/22/eVLYYgI2nTy5cSEHRSyw.jpg)
नगर आयुक्त को ज्ञापन देते सपा पार्षद।
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। रमजान में रोजे और नवरात्र के दौरान व्रत के मद्देनजर सपा पार्षदों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर बजट की विशेष बैठक की तिथि बढ़ाने की मांग की है। ताकि रोजेदारों और नवरात्र पर उपवास रखने वाले पार्षदों को दिक्कत न हो।
यह भी पढ़ें- Bareilly News : श्मशान भूमि पर दबंगों का कब्जा, अंतिम संस्कार पर लगाई रोक
नगर निगम ने 29 मार्च को सुबह 11 बजे से नगर निगम बोर्ड बजट की विशेष बैठक बुलाई है। सपा पार्षदों का कहना है कि अमूमन बैठक 6-7 घंटे चलती है, कई बार समय इससे ज्यादा भी लग जाता है। उन्होंने कहा कि रमजान का महीना चल रहा है। मुस्लिम महिला और पुरुष पार्षदों के रोजे चल रहे हैं। ऐसे में 6-7 घंटे लंबी चलने वाली बजट की बैठक में उन्हें शामिल होने में असुविधा होगी।
यह भी पढ़ें-BareillY : पार्क की जमीन से कब्जा हटवाने के लिए दर-दर भटक रहे पार्षद
पार्षदों ने कहा कि त्योहारों को ध्यान में रखते हुए नगर निगम बजट की विशेष बैठक की तिथि ईद और नवरात्र बीतने के बाद की रखी जाए, जिससे बैठक में सभी पार्षद हिस्सा ले सकें। इसे लेकर सपा पार्षदों ने मेयर के नाम ज्ञापन नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य को सौंपा। इस दौरान सपा पार्षद दल के नेता गौरव सक्सेना, पार्षद राजेश अग्रवाल, अब्दुल कय्यूम खां मुन्ना, आरिफ कुरैशी, अनीस सकलैनी, शमीम अहमद, रेहान अली, आबदा बेगम आदि पार्षद मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें-नगर निगम: किसके इशारे पर दबाई गई ncap के टेंडरों की फाइल