/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/06/wxQJtxh4kE6LV6z7NXEM.jpg)
बरेली। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी चमन लाल ने अवगत कराया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना संचालित हैं।
इसे भी पढ़ें-डेंटल और ओरल हेल्थ हाइजीन के लिए जागरूकता अभियान
इस बेवसाइट पर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।
इस योजना के अन्तर्गत ऐसे दिव्यांग, जिन्हें विगत 03 वर्षों में सहायक उपकरण प्राप्त नहीं हुए हैं। (संस्थागत अध्ययनरत छात्रों हेतु 03 वर्ष की बाध्यता नहीं) पात्र दिव्यांगजन बेवसाइट https://divyangjanup.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर वांछित प्रपत्र अपलोड करते हुए आवेदन जमा कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-मनुष्य की सभी इच्छाओं को पूरा करती है श्रीमद् भागवत कथा
शिविरों का किया जा रहा आयोजन।
पात्र दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण उपलब्ध कराये जाने हेतु चिन्हांकन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। 10 फरवरी को तहसील बहेड़ी, 12 को तहसील ऑवला, 14 को तहसील नवाबगंज, 17 को तहसील फरीदपुर, 19को तहसील सदर एवं 21 फरवरी को तहसील मीरगंज में समय प्रातः 10.00 बजे से अपरान्ह 4.00 बजे तक शिविर आयोजित किये जायेगें।
इसे भी पढ़ें-इज्जतनगर मंडल में पूर्वोत्तर रेलवे की से राजभाषा प्रचार प्रसार के लिए कार्यान्वयन समिति की बैठक
मोबाइल नम्बर से करवाए पंजीकरण।
इनमें दिव्यांग अपने पास उपलब्ध प्रमाण पत्र यथा दिव्यांगता प्रमाण पत्र (40 प्रतिशत या उससे अधिक), आय प्रमाण पत्र (गरीबी रेखा के नीचे, ग्रामीण क्षेत्र में ₹46080 प्रतिवर्ष एवं शहरी क्षेत्र में ₹56460 प्रतिवर्ष), निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की प्रति, दो फोटो एवं मोबाइल नम्बर आदि के साथ शिविर में उपस्थित होकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।