/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/19/sZuD8x9WHryG1yZ3jPb1.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। बरेली की आंवला लोकसभा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र कश्यप के छोटे भाई जमीन को लेकर धोखाधड़ी के मामले में घिरते नजर आ रहे हैं। पूर्व सांसद के भाई समेत पांच लोगों पर करीब डेढ़ लाख रुपये कर्ज लेने के बदले डेढ़ करोड़ की जमीन हड़पने का आरोप लगाकर एक महिला ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। कैंट पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कैंट इलाके में धोखाधड़ी का मामला, डेढ़ लाख रुपये लिए थे उधार
कैंट क्षेत्र के गांव कांधरपुर निवासी महिला भाग्यवती के मुताबिक उनके पति रामदुलारे ने वर्ष 2018 में कांधरपुर के ही रहने वाले ओमप्रकाश कश्यप उर्फ छंगा से डेढ़ लाख रुपये उधार लिए थे। उनके पति हर महीने 7500 रुपये ब्याज देते रहे। पूरी रकम वापस करनी चाही तो ओमप्रकाश, प्रेमपाल, जगदीश, भूदेव और नन्हें उर्फ ओमप्रकाश ने इन्कार कर दिया।
इसे भी पढ़ें-बरातघर में आधी रात को बजा रहा था डीजे, पुलिस ने डीजे मालिक किया गिरफ्तार
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने नहीं लिखी थी रिपोर्ट
उन्होंने कहा कि जमीन का बैनामा कर दो। इसके लिए मना करने पर जान से मारने की धमकी दी। भाग्यवती के अनुसार उन्होंने कैंट थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। परेशान होकर रामदुलारे ने आरोपियों के खिलाफ 26 नवंबर 2018 को कोर्ट में बाद दायर किया था।
इसे भी पढ़ें-POCSO Act: ताउम्र जेल में रहेगा 8 साल की बच्ची से दरिंदगी करने वाला
कांधरपुर के रामदुलारे के नाम से फर्जी पॉवर ऑफ अटॉर्नी कराने का आरोप
पुलिस ने आरोपियों के पक्ष में रिपोर्ट दी तो बाद खारिज कर दिया गया। उसके बाद भाग्यवती ने पुनरीक्षण याचिका सत्र न्यायालय में दायर की। जनवरी 2019 में आरोपी प्रेमपाल ने रामदुलारे के नाम से एक फर्जी पॉवर ऑफ अटॉर्नी तैयार की आौर कृषि भूमि अपने नाम करा ली। इसके बाद 55 लाख रुपये में बैनामा ओमप्रकाश के नाम करा दिया। भाग्यवती के मुताबिक 20 अप्रैल 2020 को उनके पति रामदुलाने का देहांत हो गया।
इसे भी पढ़ें-जानिए बरेली में आज क्या होने वाला है खास
मेरे भाई से कोई लेना देना नहीं है: धर्मेंद्र
पूर्व सांसद धर्मेंद्र कश्यप का कहना है कि उनके भाई भूदेव वकील हैं। उनका इस तरह के किसी मामले से कोई लेना-देना नहीं है। आरोप बेबुनियाद है। कैंट थाना प्रभारी राजेश कुमार यादव ने बताया कि विवेचना चल रही है। विवेचना में जो तथ्य सामने आएंगे उसकी केआधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।