/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/13/5kOeypsbvcJ17kIDdEy0.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा है की राजस्व वसूली और विभिन्न तरह की टैक्स वसूली में तेजी लाई जाए। इसमें लापरवाही करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें-जांच टीम पर दबाव बनाने के लिए भाजपा नेता से मिलने पहुंचे कार्यवाहक बीएसए
कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक
कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक में DM ने कहा कि राजस्व वादों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण और निर्धारित समय सीमा में किया जाए। DM ने मानक के अनुरूप वसूली करने, राजस्व वादों का समय से निस्तारण करने, विरासत दर्ज करने की स्थिति में सुधार लाने, सीएम डैशबोर्ड पर अच्छी रैंकिंग को बनाये रखने, स्वामित्व, घरौनी, ई-खसरा, निर्विवाद उत्तराधिकार की समीक्षा निर्देश दिये।
इसे भी पढ़ें-पुलिस का 1 बार फिर half encounter, पार्सल ठेकेदार का हत्यारोपी गिरफ्तार
स्वामित्व योजना के अन्तर्गत कार्य में गति लाने के निर्देश
इसके अलावा मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना की समीक्षा कर लंबित प्रकरणों को यथाशीघ्र निस्तारित करने के निर्देश भी डीएम ने दिए। डीएम ने कहा कि धारा-116, धारा-34 व धारा-67 आदि की समीक्षा की गयी और निर्देश दिये गये कि तीन से पांच वर्ष पुराने वादों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराये जायें। जो वाद निस्तारित हों गए हैं, उनका परवाना जारी किया जाये। स्वामित्व योजना के अन्तर्गत कार्य में गति लाने एवं मानकों का भी विशेष रुप से ध्यान रखने के भी निर्देश दिये गये।
इसे भी पढ़ें-Negligence: बरेली में डाक्टर की लापरवाही, हाथ की सर्जरी में दी एनेस्थीसिया की ओवरडोज, चली गई MR की जान
सीएम डैशबोर्ड पर अच्छी रैंकिंग को बनाए रखने और कार्य तय सीमा में किये जाने के निर्देश
जिला अधिकारी ने कहा कि जो आरसी चिन्हित नहीं हो पा रही हैं या सम्बंधित व्यक्ति का नाम व पता आदि नहीं मिल रहा है, तो उसे वापस कर दिया जाये। फार्मर आईडी बनाये जाने के कार्य की भी समीक्षा की गयी। सीएम डैशबोर्ड पर अच्छी रैंकिंग को बनाये रखने हेतु अपेक्षित कार्य तय सीमा में किये जाने के निर्देश दिए गए, जिससे जनपद कि स्थिति प्रदेश स्तर बेहतर बनी रहे।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) संतोष बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, अपर जिलाधिकारी न्यायिक आशीष कुमार, समस्त उपजिलाधिकारी/तहसीलदार सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।