/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/16/OW12xeuBvkk3wcDOC3Rm.jpg)
marriage Photograph: (GOOGLE)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली।लखीमपुर खीरी की रहने वाली गुलफशा ने प्रेमी सुमित गिरि से शादी करने के लिए अपना धर्म परिवर्तन कर लिया और हिंदू धर्म अपनाने के बाद अपना नाम पूजा रख लिया। दोनों ने रविवार को बरेली के एक मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से विवाह किया। सुमित पीलीभीत जिले के बीसलपुर का निवासी है।
इसे भी पढ़ें-Bareilly : पुरानी पेंशन बहाली के लिए रेलकर्मियों ने सांसद को दिया ज्ञापन, NPS-UPS समाप्त करने की मांग
दिल्ली में परवान चढ़ा प्यार, परिवार के खिलाफ उठाया बड़ा कदम
गुलफशा ने बताया कि वह दिल्ली में एक निजी कंपनी में काम करती थी, जहां उसकी मुलाकात सुमित से हुई। एक साल पहले शुरू हुई दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन मजहबी दीवार उनके रिश्ते में बाधा बन गई। गुलफशा के अनुसार, उसके घरवाले इस रिश्ते के सख्त खिलाफ थे, खासकर उसकी सौतेली मां, जो आए दिन उसके साथ मारपीट करती थी। हालात से तंग आकर उसने अपना घर छोड़ने का फैसला कर लिया। 25 फरवरी को वह घर छोड़कर सुमित के पास पहुंच गई, जिसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया और बरेली के एक मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से विवाह रचा लिया।मंदिर में रचाई शादी, हिंदू रीति-रिवाज से बना जीवनसाथी
रविवार को दोनों बरेली के एक मंदिर पहुंचे, जहां सुमित ने हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार गुलफशा की मांग में सिंदूर भरा और मंगलसूत्र पहनाया। शादी के बाद गुलफशा ने अपना नाम बदलकर पूजा रख लिया। पूजा ने कहा कि वह पूरी तरह से अपनी इच्छा से सुमित से शादी कर रही है और इस फैसले में किसी का कोई दबाव नहीं है। हालांकि, उसने अपने परिवार से जान का खतरा जताया और प्रशासन से सुरक्षा की मांग की।
इसे भी पढ़ें-हम उस समाज के हैं जिसने प्रभु राम की नैया को पार किया और चरण धोए
"अगर मेरे या मेरे पति के साथ कुछ भी गलत होता है, तो इसके लिए मेरे परिवार के लोग जिम्मेदार होंगे," पूजा ने कहा। उसने यह भी बताया कि वह पहले से ही भगवान शिव में आस्था रखती थी और उनकी पूजा करती थी। शादी के बाद वह अपनी नई जिंदगी को लेकर बेहद खुश है, वहीं सुमित ने भी उसे जीवनभर साथ निभाने का वचन दिया।