/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/07/vy1AtYyf5spsvue7mVeG.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मंगलवार को लगभग पांच घंटे बरेली में रहेंगे। मुख्यमंत्री के लिए अभेद्य सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से जिले को 09 सुपरजोन और 20 जोन में बांटा गया है। जहां 12 एडिशनल एसपी सहित 2500 पुलिस-पीएसी के जवान लगाए गए हैं।
यह भी पढ़ें-बरेली के मुड़िया अहमदनगर में बवाल, मारपीट, पथराव, फायरिंग, तीन लोग घायल
12 एएसपी, 30 सीओ और एटीएस कमांडो संभालेंगे सुरक्षा की कमान
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि कार्यक्रम स्थल को नौ जाने, 20 जोन और 50 सेक्टर में बांटा गया है। यातायात प्रबंधन को व्यवस्थित रखने की जिम्मेदारी एसपी ट्रैफिक अकमल खान को दी गई है। किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए हर वक्त तैयार रहने के निर्देश हैं। इसके अलावा पुलिस की 15 टीमें सादे कपड़ों में तैनात रहेंगी। रूपटॉप ड्यूटी भी लगाई गई है। सुरक्षा में एटीएस कमांडो की पांच टीमें, एंटी ड्रोन एटीएस की दो टीमें, 12 एडिशनल एसपी, 30 सीओ 55 इंस्पेक्टर, 400 दरोगा, 1500 सिपाही, 350 महिला सिपाही, पांच कंपनी पीएसी के जवान छह क्यूआरटी, सात ट्रैफिक इंस्पेक्टर, 50 हेड कांस्टेबल लगाए गए हैं।
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड में UCC लागू करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बरेली में सम्मानित
बरेली में सुबह 11:10 बजे से 4:35 बजे तक रहेंगे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को 11:10 बजे से करीब 4:35 बजे तक बरेली में रहेंगे। इस दौरान बरेली कॉलेज में जनसभा ओर नवाबगंज के अधकटा नजराना गांव में अटल आवासीय विद्यालय का लोकार्पण करेंगे। इन पांच घंटे में कानून व्यवस्था में कोई चूक ना हो इसके लिए अधिकारी मुस्तैद किए गए हैं। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने विभिन्न विभागों के 72 अधिकारियों को जिम्मेदारी दी है।
यह भी पढ़ें-इज्जतनगर रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेनों के संचालन की अवधि में किया विस्तार
सड़कों पर न दिखें छुट्टा पशु, निगरानी को अधिकारी तैनात
मुख्यमंत्री के बरेली में रहने के दौरान व्यवस्था संभालने के लिए 12 अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। डीएम रविंद्र कुमार ने निर्देश दिए हैं कि कहीं भी गोवंश समेत छुट्टा पशु सार्वजनिक स्थानों एवं सड़कों पर घूमते ना दिखें। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में आठ पीसीएस स्तर के अफसरों को पर्यवेक्षण अधिकारी बनाया गया है।