/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/08/2LN7R9O3CpGl2NhZlUqe.jpg)
बरेली। डोहरा रोड स्थित गुलाब राय मोंटेसरी स्कूल में शनिवार को एथलेटिक मीट का आयोजन किया गया, इसमें अंतरसदनीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। विद्यालय प्रबंधक राजेश अग्रवाल ‘जौली’, निदेशक त्रिजित अग्रवाल, प्रधानाचार्य शील सक्सेना ने गुब्बारे उड़ाकर समारोह का शुभारंभ किया।
इसे भी पढ़ें-बिथरी सीएचसी में फार्मासिस्ट की शर्मनाक करतूत, जिसे देख पूरा अस्पताल हो गया शर्मिंदा
खेलकूद प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
विभिन्न खेलों में बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को रोमांचित कर दिया। मार्चपास्ट में एमरल्ड सदन प्रथम और रूबी सदन द्वितीय स्थान पर रहा। हुला हूपला रेस में क्लास सेकंड के बच्चों में सर्वज्ञ सिंह प्रथम, खजित उपाध्याय द्वितीय और स्पर्श गंगवार तृतीय स्थान पर रहे।
इसे भी पढ़ें-कर्मचारी की लाश मिलने पर इज्जतनगर रेलवे स्टेशन के स्टॉफ में हड़कंप
100 मीटर दौड़ में कक्षा 8 श्रेयांश कुमार प्रथम
क्लास फर्स्ट अरेंज वॉल में आदित्य विक्रम प्रथम, रितेश तिवारी द्वितीय और देववर्धन तृतीय स्थान पर रहे। पेपर बॉल बैलेंस में शिवांश प्रथम, आदित्य पटेल द्वितीय और अक्षय प्रताप सिंह तृतीय स्थान पर रहे। पेपर बॉल बैलेंस बालिका वर्ग में भूमि हिमांशी और दीक्षा क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहीं। 100 मीटर दौड़ में कक्षा 8 के श्रेयांश कुमार, अर्नव गंगवार, सक्षम शर्मा क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। ब्रस्ट द बैलून में वैभव कुमार और छवि, क्रेब वॉक रेस में खादिजा कौशर, कप अरेंजिंग में मुहम्मद हसन खान, कोन बॉल बैलेंस रेस में अमय कृष्ण शर्मा और आयुषी, डक वॉक रेस में आरोही राठौर, शॉटपुट रेस ब्वाय में हार्दिक प्रथम रहे।
इसे भी पढ़ें-अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्ताव पर बरेलवी उलमा की तीखी प्रतिक्रिया, जाने पूरा मामला
प्रधानाचार्य ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
समारोह में विद्यालय प्रबंधक, निदेशक और प्रधानाचार्य ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि खेलों से बच्चे शारीरिक व मानसिक रूप से सुदृढ़ बनते हैं। सद्भाव एवं मेलजोल की भावना विकसित होती है, इसलिए खेल शिक्षा का आवश्यक अंग हैं, खेलों के द्वारा प्राप्त शिक्षा आजीवन याद रहती है।
बच्चों की इन आकर्षक, मनोरंजक एवं उत्साहवर्धक प्रस्तुतियों में खेल प्रशिक्षकों विकास शर्मा, योगेंद्र सिंह नेगी, दामिनी और खुशबू ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। शिक्षकगण छात्रों का उत्साह वर्धन करने के लिए उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आंखों देखा हाल सुनाने के लिए सौरभ सक्सेना, रितु मदान, अदिति शर्मा, सोनम मिश्रा, श्वेता पाठक आदि उपस्थित रहे।