Advertisment

चित्रा, किरन और डॉ. रेनू को महिला जागृति सम्मान

महिला दिवस पर कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में राजेंद्रनगर में काव्य गोष्ठी और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बरेली की शिक्षाविद चित्रा जौहरी, कवयित्री किरन प्रजापति दिलवारी और डॉ. रेनू श्रीवास्तव को महिला जागृति सम्मान से नवाजा गया।

author-image
KP Singh
काव्य गोष्ठी महिला दिवस
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली। महिला दिवस पर कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में राजेंद्रनगर में काव्य गोष्ठी और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता संस्थाध्यक्ष रणधीर प्रसाद गौड़ धीर ने की। मुख्य अतिथि हास्य व्यंग्यकार आनंद गौतम और विशिष्ट अतिथि समाजसेविका डॉ. दीक्षा सक्सेना रहीं।

यह भी पढ़ें- International Women's Day : राजनीतिक और वित्तिय संस्थानों में महिलाओं को मिले आरक्षण

कार्यक्रम में शिक्षा, साहित्य और चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने पर शिक्षाविद चित्रा जौहरी, कवयित्री किरन प्रजापति दिलवारी और डॉ. रेनू श्रीवास्तव को संस्था के महासचिव उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट और संयोजक अतुल सक्सेना ने महिला जागृति सम्मान प्रदान किया। 

यह भी पढ़ें-महिलाओं की सामाजिक, आर्थिक और आध्यात्मिक उन्नति में जुटीं डॉ. ऋचा दीक्षित

Advertisment

इस दौरान गीतकार उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट ने कहा कि आज जहरीला हुआ अपने यहां का ताल, मछलियां बेचैन होकर सो गईं। वरिष्ठ कवि दीपक मुखर्जी 'दीप' ने कहा कि इस ब्रह्मांड की सबसे सुंदर महिला कौन है वह मां है, मां के आंचल में संपूर्ण संसार है।

यह भी पढ़ें-राशि पाराशरी आज की रचनात्मक नारी सम्मान से विभूषित

हास्य व्यंग्यकार पीके दीवाना ने पढ़ा- आज जो मेरे घर का जर्रा-जर्रा खिला है, उसके पीछे मेरे घर की एक महिला है। मेरी सेहत को देखकर अंदाजा मत लगाना, टूटे दांत, सूजा चेहरा भी उसी का ही सिला है। इस दौरान दीपक मुखर्जी 'दीप', मनोज दीक्षित टिंकू, राजकुमार अग्रवाल, रीतेश साहनी, केके जौहरी आदि मौजूद रहे। 

Advertisment
Advertisment