Advertisment

Bareilly News: भुता में चौकी इंचार्ज और सिपाही पर हमलाकर लाठी-डंडे से पीटा

बरेली में युवक से मारपीट के मामले की जांच करने गए चौकी इंचार्ज और सिपाही पर आरोपियों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया। इसमें दोनों पुलिस कर्मी घायल हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया।

author-image
Sanjay Shrivastav
Bhuta
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, बाईवीएन संवाददाता

युवक से मारपीट के मामले की जांच करने गए चौकी इंचार्ज और सिपाही पर आरोपियों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया। इसमें दोनों पुलिस कर्मी घायल हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास तमंचा और कारतूस भी बरामद हुए। पुलिस ने लिखा पढ़ी के बाद दोनों को जेल भेज दिया।


यह भी पढ़ें-दुष्कर्म के आरोपी को कोर्ट ने किया रिहा, दरोगा पर कार्रवाई का आदेश

भुता थाना क्षेत्र का मामला, मारपीट की जांच करने गई थी पुलिस

बरेली के थाना भुता क्षेत्र के गांव शेखापुर में दो दिन पहले अजय शुक्ला को वहीं के शिव सिंह उसके बेटे अनुज, विपिन ओर राजू ने लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया था। अजय के भाई राकेश शुक्ला ने भुता थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी इसी मामले में मंगलवार शाम चौकी इंचार्ज रणवीर सिंह और सिपाही सौरभ कुमार जांच करने शेखापुर गांव गए थे।


यह भी पढ़ें-10 व्यापारी नेताओं को तीन माह की कैद, एक-एक लाख रुपये जुर्माना

Advertisment

बातचीत के दौरान आरोपियों ने किया लाठी-डंडे से हमला

पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान आरोपी शिव सिंह का बेटे राजू, विपिन, अनुज और उसकी पत्नी गाली गलौज करने लगे। इसका विरोध करने पर लाठी डंडे से चौकी इंचार्ज और सिपाही पर हमलाकर मारपीट की। तमंचे की वट से भी पीटा। इसमें चौकी इंचार्ज को खुली चोट और सिपाही को गुम चोटें आईं। पुलिस से मारपीट करने के मामले में भुता थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। 


यह भी पढ़ें-पुलिस से परेशान छेड़छाड़ के आरोपी ने फंदे पर लटककर दी जान

पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेजा

बुधवार को पुलिस ने शेखपुर चौराहे से आरोपी अनुज और उसकी पत्नी अमनदीप को गिरफ्तार कर लिया है। अनुज के पास एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने महिला सहित दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। थाना प्रभारी भारत सिंह ने बताया कि पुलिस एक मुकदमे की जांच करने शेखापुर गांव गई थी। जहां दबंग आरोपियों ने चौकी इंचार्ज और सिपाही के साथ अभद्रता की, जिसका मुकदमा पंजीकृत कर दंपति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

bareilly crime bareilly news
Advertisment
Advertisment