/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/15/OfTi9gO0MrfjF7xTMr2O.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी की बात बरेली के दो दिवसीय दौरे पर आए प्रदेश सरकार में सहकारिता राज्यमंत्री और बरेली जिले के प्रभारी मंत्री से सीएमओ छिपा गए मगर शनिवार को हुई प्रेसवार्ता में मीडिया ने उनके इस झूठ की पोल प्रभारी मंत्री के सामने खोल दी।
प्रदेश सरकार में सहकारिता राज्यमंत्री और बरेली जिले के प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर ने शनिवार को शहर के एक होटल में केंद्रीय बजट पर प्रेसवार्ता की थी। प्रेसवार्ता में मीडिया के साथ सवाल जवाब के दौरान एक दिन पहले हुई समीक्षा बैठक में अधिकारियों की तरफ से प्रभारी मंत्री को दी गई रिपोर्ट की पोल भी खुल गई।
दरअसल प्रभारी मंत्री को जब मीडिया ने बताया कि जिला अस्पताल में सालों से विशेषज्ञों डॉक्टरों की कमी है तो प्रभारी मंत्री ने जवाब दिया कि सीएमओ ने उन्हें बताया है कि अस्पताल में सभी प्रकार के डॉक्टर और स्टाफ मौजूद है। अगर कोई कमी है तो वो इसकी जानकारी जरूर करेंगे।
यह भी पढ़ें- उप्र सरकार को आमजन की ही नहीं बेजुबानों की भी चिंता : जेपीएस राठौर
जिला अस्पताल में हृदय रोज्ञ विशेषज्ञ से लेकर तमाम स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की तैनाती सालों से नहीं हुई है। इसे लेकर मीडिया ने प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर से सवाल किया था तो उन्होंने जवाब दिया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है। सीएमओ ने इस बारे में बताया ही नहीं। उन्होंने कहा कि समीक्षा बैठक में सीएमओ से पूछा तो उन्होंने तमाम विशेषज्ञ डॉक्टर और टेक्नीशियन होने की जानकारी दी थी। अगर ऐसी बात है तो वह इस समस्या की जानकारी जरूर लेंगे।
यह भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन के दामाद पर बदायूं में एफआईआर, ट्रैक्टर एजेंसी मालिक को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप
किसानों, युवाओं और महिलाओं के सपने साकार करेगा बजट
बजट को लेकर प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों, युवाओं और महिलाओं के लिए जो सपने देखें हैं उनको किस तरह साकार किया जाए ये संकल्प इस बजट में देखने को मिला। इस बजट में गरीबों को हर तरह से राहत देने की कोशिश की गई है। इस बार के बजट में मध्यम वर्ग को बड़ी राहत 12 लाख तक आय पर टैक्स में छूट देकर दी गई है।
यह भी पढ़ें- 1527 करोड़ से संवरेगी बरेली-बदायूं फोरलेन की सूरत, जल्द फर्राटा भरेंगे वाहन
दिल्ली के नतीजों में देखने को मिला बजट का असर
प्रभारी मंत्री ने कहा कि विपक्ष बजट को लेकर रोना रो रहा है, क्योंकि पहले बजट में मध्यम वर्ग कहीं न कहीं छूट जाता था। जिसकी वजह से विपक्ष इस वर्ग को बरगला लेता था। मगर इस बार बड़ी राहत मध्यम वर्ग को मिली है, जिसका असर दिल्ली के चुनाव में भी देखने को मिला इसलिए विपक्ष पूरी तरह से हताश और निराश हो चुका है।
इस दौरान सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल , महापौर डॉ. उमेश गौतम, विधायक संजीव अग्रवाल, डॉ. राघवेंद्र शर्मा, डॉ. श्याम बिहारी लाल, बरेली जिला अध्यक्ष पवन शर्मा, आंवला जिला अध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, मीडिया प्रभारी अंकित माहेश्वरी, बंटी ठाकुर, दीपक सोनकर आदि मौजूद रहे।