/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/15/QHhxwfFuzqbbmgEscZva.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सहकारिता विभाग एवं बरेली के प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर ने ब्लॉक फतेहगंज पश्चिमी के गांव रुकमपुर में स्थित रबर फैक्टरी के मैदान में वृहद पशु आरोग्य मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर गोपूजन किया।
प्रभारी मंत्री ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जीवन पर प्रकाश डाला। साथ ही जनता से अपील की कि वह सरकार की योजनाओं का लाभ ले। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने केवल आम जनमानस के लिए ही नहीं बल्कि बेजुबान पशुओं के लिए भी अधिक से अधिक चिकित्सालय और चिकित्सकों की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गरीब किसानों के लिए निरंतर लाभकारी योजनाएं चला रही है, जिससे अधिकांश लोग लाभ ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें- 1527 करोड़ से संवरेगी बरेली-बदायूं फोरलेन की सूरत, जल्द फर्राटा भरेंगे वाहन
प्रभारी मंत्री ने पशुपालन दिग्दर्शिका पुस्तिका का किया विमोचन
मेले में प्रभारी मंत्री ने पशुपालन दिग्दर्शिका पुस्तिका का विमोचन किया गया। इस दौरान 15 मेधावी और उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, जिनमें डॉ. देश दीपक, डॉ. गौरव मोहन और सौरव गर्ग आदि शामिल रहे। इसके बाद प्रभारी मंत्री ने मेले में लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टालों का अवलोकन किया।
यह भी पढ़ें- खेती में drones का इस्तेमाल कैसे करें किसान... वैज्ञानिकों ने समझाया
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/15/As6mhaybfWBlsSQ2F7CP.jpg)
गोवंश के लिए निशुल्क उपचार के सुविधा उपलब्ध
डीएम रविंद्र कुमार ने कहा कि यदि कोई गोवंश बीमार होता है तो उनको अस्पताल तक पहुंचाने के लिए मोबाइल एंबुलेंस और उसके उपचार की निशुल्क सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने पशुपालकों से अपील की कि पशुपालन से संबंधित जो योजनाएं हैं, स्टॉल से उनकी जानकारी अवश्य लेकर जाए और पड़ोसियों को यहां से जाकर मेले की जानकारी दें।
यह भी पढ़ें- बड़ी राहत ! निर्माण श्रमिक अब 31 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन
मेले में 4315 पशुओं का किया गया उपचार
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनमोहन पांडे ने बताया कि मेले में कुल 4315 पशुओं का पंजीकरण कर उपचार, टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान, शल्य चिकित्सा बधियाकरण और सामूहिक कृमिनाशक दवापान का कार्य किया गया। इस दौरान सांसद छत्रपाल गंगवार, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, एमएलसी बहोरन लाल मौर्य, फरीदपुर विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल, बिथरी चैनपुर विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा, मीरगंज विधायक डॉ. डीसी वर्मा, जिला अध्यक्ष भाजपा पवन कुमार शर्मा, अपर निदेशक पशुपालन विभाग डॉ. राजीव सक्सेना आदि मौजूद रहे।