/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/18/FJwihCrKFEu3L9vu2Rfm.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली।जिले में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। सोमवार रात सीबीगंज के पसतौर इलाके में दो बदमाशों ने एक घर में घुसकर 55 वर्षीय बुजुर्ग पर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित लीलाधर को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें पहले जिला अस्पताल और फिर एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया।
इसे भी पढ़ें-Bareilly : हवा में उड़ाया आदेश... बिना हेलमेट दफ्तर पहुंचे 50 कर्मचारियों का कटा चालान
बदमाशों ने बुजुर्ग को बनाया निशाना
लीलाधर के अनुसार, रात करीब 2 बजे वह अपने घर में सो रहे थे, तभी दो नकाबपोश बदमाश दरवाजा तोड़कर अंदर घुस आए। एक बदमाश के पास तमंचा था, जबकि दूसरे के पास तेज धार वाला चाकू। अचानक हुई आहट से लीलाधर की नींद खुल गई। उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए तमंचा लिए बदमाश को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन तभी दूसरे बदमाश ने उन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। पेट, पीठ और हाथ पर कई वार किए गए, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। चीख-पुकार सुनकर परिजन जागे, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे।
इसे भी पढ़ें-Prostitution in spa Centre : स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था गंदा काम, पुलिस ने 4 युवतियों और दो युवकों को पकड़ा
बुजुर्ग ने किया विरोध, बदमाशों ने किया हमला
लीलाधर का कहना है कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है, इसलिए यह हमला लूटपाट की मंशा से किया गया होगा। बदमाशों के हमले के बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और शोर मचा दिया, जिससे घबराकर बदमाश भागने पर मजबूर हो गए। लीलाधर ने तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को घटना की सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची और घायल लीलाधर को जिला अस्पताल भिजवाया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें एक निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
इसे भी पढ़ें-Bareilly News : डीएम ने अफसरों से पूछा- बताएं अब तक कितने ब्लैक स्पॉट किए खत्म
जल्द होगी हमलावरों की गिरफ्तारी: पुलिस
सीओ सिटी सेकेंड संदीप सिंह ने बताया कि पीड़ित लीलाधर की हालत अब खतरे से बाहर है और उसका इलाज जारी है। सीबीगंज पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि बदमाशों की पहचान हो सके। पुलिस कई संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद है। बरेली में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से स्थानीय लोग डरे हुए हैं, जिसके चलते प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।