/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/15/NRJUTkDaJFD9vcaJvc45.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली।फरीदपुर में शुक्रवार रात एक युवक पर दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया। बाइक से अपने गांव लौट रहे युवक को बीच रास्ते में रोककर आरोपियों ने गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें-UP Police को मिले 51 DSP, दो को बरेली मंडल में मिली तैनाती
रास्ते में रोकी बाइक, युवक पर बरसाई गोलियां
फरीदपुर थाना क्षेत्र के गांव हाजीपुर खजुरिया निवासी रजत गंगवार (22) पुत्र हीरालाल गंगवार शुक्रवार रात अपनी बाइक से गांव लौट रहा था। रास्ते में उसी गांव के रहने वाले अनिल गंगवार, उसके भाई सुनील गंगवार, पिता महिपाल गंगवार और एक अज्ञात व्यक्ति ने स्कूटी और बाइक से उसका पीछा करना शुरू कर दिया। जब रजत ढकनी पुल के पास पहुंचा, तो अनिल गंगवार ने उसकी बाइक में जोर से पैर मारकर उसे गिराने की कोशिश की। इस दौरान रजत ने किसी तरह संतुलन संभालते हुए बाइक रोक दी और आरोपियों के इस व्यवहार का विरोध किया। तभी चारों आरोपियों ने उसे घेर लिया और धमकाने लगे।
इसे भी पढ़ें-नगरीय इलाकों में रिक्त उचित दर दुकानदार की नियुक्ति के लिए आवेदन
युवक पर फायरिंग, गंभीर रूप से घायल
झगड़ा बढ़ने पर अनिल गंगवार ने अचानक तमंचा निकाल लिया और रजत पर फायर करने की कोशिश की। रजत ने हिम्मत दिखाते हुए हथियार छीनने का प्रयास किया, लेकिन इसी दौरान गोली चल गई, जो उसके बाएं पैर में जा लगी। गोली लगते ही रजत दर्द से कराहते हुए जमीन पर गिर पड़ा। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुट गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। वहीं, आरोपी घटना के बाद मौके से फरार हो गए।
इसे भी पढ़ें-बड़ी राहत ! निर्माण श्रमिक अब 31 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन
एक्स-रे रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई
पुलिस को सूचना मिलते ही घायल रजत को फरीदपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। फरीदपुर के सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि डॉक्टरों ने अभी गोली लगने की पुष्टि नहीं की है, इसकी पुष्टि एक्स-रे रिपोर्ट आने के बाद ही होगी। पुलिस ने मामले में आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पीड़ित और आरोपी पक्ष के बीच पहले से प्रेम संबंधों को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और पीड़ित की तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।