Advertisment

पात्रों को मिले सामाजिक सुरक्षा प्रणालियों का लाभ- तोमर

राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर ने प्रशिक्षण के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए पंचायती राज व्यवस्था सहित सतत विकास के स्थानीय लक्ष्य शून्य गरीबी, शून्य भुखमरी और समावेशी सोसाइटियों को बढ़ावा देना तथा असमानता को कम करने पर प्रकाश डाला।

author-image
Sudhakar Shukla
tomar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएन संवाददाता

भरतौल (बरेली)। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के अंतर्गत उप निदेशक पंचायत महेंद्र सिंह के   निर्देशन में पंचायत लर्निंग सेंटर ग्राम पंचायत भरतौल में बरेली मंडल के चारों जनपदों के ग्राम प्रधान और सचिव का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। दो बैच में स्थानीय सतत विकास लक्ष्य की थीम सामाजिक रुप से सुरक्षित गांव में हुआ।

इसे भी पढ़ें-इस बार 2025 26 के बजट में बरेली में एम्स खोलने की मांग

प्रत्येक व्यक्ति को अपनी देखभाल स्वयं करनी चाहिए

Advertisment

राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर ने प्रशिक्षण के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए पंचायती राज व्यवस्था सहित सतत विकास के स्थानीय लक्ष्य शून्य गरीबी, शून्य भुखमरी, लैंगिक समानता, शांतिपूर्ण और समावेशी सोसाइटियों को बढ़ावा देना एवं सभी को न्याय उपलब्ध कराना तथा असमानता को कम करने पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गांव के प्रत्येक व्यक्ति को अपनी देखभाल स्वयं करनी चाहिए। पात्रों को सामाजिक सुरक्षा प्रणालियों का लाभ सभी मिले, यह हम सभी की जिम्मेदारी है।

इसे भी पढ़ें-विदेशी पर्यटकों को लुभाने के लिए डीएम की टेबल बुक

tomar

Advertisment

आधारभूत संरचना एवं सुरक्षा पर की चर्चा

स्थानीय लक्ष्य पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों के जीवन में सुधार लाकर आर्थिक रूप से मजबूत बनाने स्वावलंबी बनाने महिला सशक्तिकरण में योगदान के लिए खेल के माध्यम से ग्राम निर्धनता न्यूनीकरण योजना पर चर्चा की। द्वितीय बैच में बरेली और शाहजहांपुर की तीस ग्राम पंचायत के प्रधान और सचिव को प्रशिक्षण दिया गया। राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर ने ग्राम पंचायत की भूमिका पर जोर देते हुए खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वच्छता, रोजगार, आधारभूत संरचना एवं सुरक्षा पर चर्चा की और कहा कि स्थाई समितियों को मजबूत बनाना है। कम लागत और बिना लागत वाली गतिविधियों को अपनाना  है। उन्होंने पंचायत विकास सूचकांक, सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव क्या, क्यों, कैसे पर ब्रेन स्टॉर्मिंगचर्चा और पीपीटी के माध्यम से समझाया।

इसे भी पढ़ें-बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रति नागरिकों के लिए किया जागरूक

Advertisment

पंचायत पुरस्कार प्रश्नावली एवं तकनीकी जानकारी पर की चर्चा।

मॉडल ग्राम पंचायत भरतौल का उदाहरण देते हुए भी समझाया गया। मंडलीय परियोजना प्रबंधक सचिन देव, स्वच्छ भारत मिशन के मंडलीय सलाहकार राजपाल सिंह ने राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार प्रश्नावली एवं तकनीकी जानकारी पर चर्चा की। प्रथम एवं द्वितीय बैच में सामूहिक रूप से राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर, अशोक कुमार सिंह, राजपाल सिंह, सचिन देव, रुपेंद्र पटेल ने खुला सत्र आयोजित करते हुए प्रतिभागियों की जिज्ञासाएं एवं विभाग से सहयोग पर चर्चा की।

इसे भी पढ़ें-अब श्वानो में होने वाले प्रत्येक बीमारी की होगी जल्द पहचान : डॉ मेंहदीरत्ता

कई लोगो का रहा विशेष योगदान।

प्रशिक्षण का मूल्यांकन के उपरांत समापन किया गया। प्रशिक्षण में प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान नाजरा नौगवां, नरेंद्र कुमार, मोर सिंह, मदन पाल कुशवाहा, कुसुमा देवी, कैप्टन अशोक सिंह, सोरन सिंह, सचिव अरविंद गंगवार, अजय कुमार, विवेक शील पाल, शशि विन्द पाल, पंचायत सहायक पंकज गंगवार, उमेश पाल सहित जनपद बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बदायूं के प्रधान, सचिव, पंचायत सहायक ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षण को सफल बनाने में भरतौल की ग्राम प्रधान प्रवेश, पूर्व प्रधान रीतराम, पंचायत सहायक निशा का विशेष योगदान रहा।

Advertisment
Advertisment