/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/22/wWFaZ70VKKqrXK7gjFKh.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली।नगर निगम के वार्ड 43 आकाशपुरम में जल निकासी की बदहाल व्यवस्था से परेशान स्थानीय निवासियों ने शनिवार को मजबूरन सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। बीसलपुर चौराहे से लेकर जगतपुर पुलिस चौकी तक फैले विभिन्न कॉलोनियों और मोहल्लों में बिना बारिश के ही जलभराव की समस्या विकराल हो गई, जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
नगर निगम की लापरवाही से नाराज लोग, सड़क पर किया हंगामा
वार्डवासियों ने पहले भी इस समस्या की शिकायत पार्षद पति चंद्रपाल राठौर से की थी। उन्होंने नगर आयुक्त को वीडियो भेजकर जलभराव की गंभीर स्थिति से अवगत कराया था। नगर आयुक्त ने शाम 5 बजे तक मौके पर पहुंचने का आश्वासन दिया था, लेकिन निर्धारित समय पर वे नहीं पहुंचे। उनके ना आने से नाराज स्थानीय नागरिकों का धैर्य जवाब दे गया और वे सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। नागरिकों ने नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी की और जल्द से जल्द समाधान की मांग की।
इसे भी पढ़ें-Fraud : तीन लाख दो, तुम्हारे बेटे की शादी बिहार में करा देंगे...
नाले पर अतिक्रमण से जलभराव की समस्या, प्रशासन मौन
बीसलपुर चौराहे से जगतपुर पुलिस चौकी तक फैले नाले पर अवैध अतिक्रमण कर दुकानों और अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का संचालन किया जा रहा है। नाले के ऊपर मुर्गे-बकरे की दुकानें चलाई जा रही हैं, जबकि हॉस्पिटल और बारात घर के मालिकों ने भी कब्जा जमा रखा है। इस अतिक्रमण के कारण नाले की नियमित सफाई नहीं हो पाती, जिससे जलनिकासी बाधित हो जाती है और गंदा पानी सड़क पर भरने लगता है। मांस की दुकानों से निकलने वाला कचरा, पंख और अन्य गंदगी सीधे नाले में डाली जा रही है, वहीं हॉस्पिटल और बारात घर संचालक भी कूड़ा-कचरा नाले में फेंक रहे हैं, जिससे स्थिति और बदतर होती जा रही है।
इसे भी पढ़ें-Bhojipura में दो वर्षीय बच्चा अचानक गायब, अपहरण का शक, परिवार परेशान
जलभराव से धार्मिक स्थलों तक पहुंचना मुश्किल
क्षेत्र में जलभराव की स्थिति इतनी भयावह हो गई है कि लोगों को नमाज और मंदिर जाने के लिए गंदे और बदबूदार पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। यह न केवल स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बना हुआ है, बल्कि धार्मिक आस्था और जनजीवन पर भी प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है। स्थिति बिगड़ती देख लोगों का आक्रोश बढ़ गया, जिसके बाद नगर निगम ने आनन-फानन में जेसीबी मशीन बुलवाकर नाले की सफाई शुरू कर दी। हालांकि, स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जब तक नाले पर से अवैध अतिक्रमण नहीं हटाया जाएगा, तब तक जलभराव की समस्या ज्यों की त्यों बनी रहेगी।
इसे भी पढ़ें-चकबंदी लेखपाल सावन कुमार के गैंग ने फिर मांगी रंगदारी, एक और FIR दर्ज
वार्डवासियों ने उठाई आवाज – मूलभूत सुविधाएं बहाल की जाएं
वार्डवासियों ने मांग की है कि नाले की सफाई को सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के लिए अवैध अतिक्रमण तुरंत हटाया जाए और मुर्गे, होटल व हॉस्पिटल संचालकों पर सख्त कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही, नगर निगम को नियमित सफाई अभियान चलाने की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि जलभराव की समस्या स्थायी रूप से हल हो सके। प्रदर्शन के दौरान आकाश पुरम समिति के अध्यक्ष एडवोकेट शाहिद अली, सचिव नेत्रपाल सिंह, ओपी शर्मा, डीपीएस तोमर, इंतजार अंसारी, साकिर हुसैन, मोहम्मद अदनान, अनवर हबीब, मोहम्मद शकील, कौसर हुसैन, अजहरुद्दीन, मनोज, चंद्रपाल सिंह, नायाब मियां, लाल करण पटेल, मोहम्मद दानिश, निहाल सिद्दीकी, लाइक अहमद समेत कई स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे और नगर निगम से तत्काल कार्रवाई की मांग की।