Advertisment

20 बड़े defaulters पर करोड़ों का बकाया, प्रशासन ने जारी की आरसी

बिजली का बिल न भरने और यूपी सहकारी भूमि विकास बैंक से लिया गया करोड़ों रुपये का लोन न चुकाने वाले 20 बड़े बकायादारों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है।

author-image
Sudhakar Shukla
outstanding bills
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेलीबिजली का बिल न भरने और यूपी सहकारी भूमि विकास बैंक से लिया गया करोड़ों रुपये का लोन न चुकाने वाले 20 बड़े बकायादारों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। पांच महीने पहले जारी राजस्व वसूली प्रमाणपत्र (आरसी) के बाद अब तहसील सदर की टीम ने बकायादारों के घर दबिश देनी शुरू कर दी है।

डीएम के निर्देश पर अभियान तेज

मंगलवार को जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के निर्देश पर तहसीलदार सदर भानु प्रताप सिंह द्वारा गठित टीम ने नायब तहसीलदार विदित कुमार के नेतृत्व में रम्पुरा माफी निवासी करीम दाद खां के आवास पर दबिश दी। बकायादार ने मौके पर ही 5.55 लाख रुपये जमा कर दिए और शेष राशि इसी सप्ताह देने की मोहलत मांगी। हालांकि, टीम के पहुंचने से पहले कई बकायादार मौके से फरार हो गए।

इसे भी पढ़ें-पशुओं के लिए हरा चारा एवं उन्नत तकनीक के सरंक्षण पर मंथन

होगी कुर्की

वसूली अभियान में संग्रह अमीन प्रेमराज, जोरावर सिंह, कमल कुमार, कस्तूरी लाल, कमल कुमार, सहकारी भूमि विकास बैंक के मैनेजर बीपी पाठक सहित कई अधिकारी शामिल रहे। तहसील प्रशासन अब फरार बकायादारों के खिलाफ संपत्ति कुर्की की तैयारी कर रहा है।

इसे भी पढ़ें-समर्पण दिवस के रूप में मनाई पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि

Advertisment

जानिए कौन कौन है बकायादार

इसमें करीम दाद खां निवासी रम्पुरा माफी से ₹11,06,000
विशाख सिंह निवासी रसूला चौधरी से ₹6,92,000
रईस अहमद निवासी कुंवरपुर बंजरिया से ₹7,97,000
तरीक खां निवासी रम्पुरा माफी से ₹7, 15,000
जगदीश सिंह निवासी परगवां से ₹8,06,000
चुन्नी लाल निवासी जटऊपट्टी से ₹7,96,000
रामेश्वर दयाल निवासी विचरावाल किशन से ₹6,27,000
मो. रजा निवासी रामपुर से ₹7,40,000
शेर मोहम्मद खां निवासी तुलसीपुर से ₹8,60,000
इमराम अली खां निवासी तुलसीपुर से ₹6,82,000
ओम प्रकाश सिंह निवासी लिलौरी से ₹6,34,000
ठाकुर दास निवासी बिविमापुर कायस्थान से ₹8,37,000
पीतम सिंह निवासी मिलक इमामगुज से ₹8,02,000
अफसर खां निवासी खतौला हुलासकुंवर से ₹6,88,000
राकेश कुमार निवासी सिमरा अजूबा बेगम से ₹9,24,000
प्रताप सिंह निवासी महेशपुर शाहइमामुद्दीन से ₹7,22,000
बाबू बक्श निवासी हरवंशपुर उर्फ लक्ष्मीपुर से ₹1,31,5000
भानू प्रताप निवासी खानपुर से ₹13,77,000
नानक सिंह निवासी रसूला चौधरी से ₹6,92,000
विचित्र सिंह निवासी रसूला चौधरी से ₹6,38,000

 पिछले साल 21 सितंबर को तहसीलदार सदर की ओर से इन सभी के खिलाफ आरसी जारी की गई थी।

इसे भी पढ़ें-Highway पर आते-जाते लोगों को बेच रहे थे मादक पदार्थ, पुलिस ने दो तस्कर दबोचे

Advertisment

अब होगी सख्त कार्रवाई

प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यदि बकायादार जल्द ही भुगतान नहीं करते हैं, तो उनकी संपत्ति कुर्क कर नीलामी की जाएगी। तहसील सदर की टीम ने यह भी संकेत दिया कि आने वाले दिनों में और अधिक बकायादारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment
Advertisment