/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/12/tNJ3pb64jEpXoNfycIkm.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। एसटीएफ और इज्जतनगर पुलिस ने हाईवे पर आते-जाते लोगों को नशीला पदार्थ बेचने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने 19 किलो 750 ग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उनकी रिमांड लिए जाने की तैयारी है।
यह भी पढ़े- रिश्ता तुड़वाने के लिए मोहल्ले में चिपकाए युवती के अश्लील पोस्टर, परेशान परिवार ढूंढ-ढूंढकर हटाता रहा
इज्जतनगर पुलिस के मुताबिक बुधवार सुबह करीब सवा चार बजे सूचना के आधार पर एसटीएफ और इज्जतनगर पुलिस ने विलयधाम के पास छापा मारकर दो तस्करों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम सलीम निवासी अख्तियारपुर थाना भोजीपुरा और शराफत निवासी सैदपुर चुन्नीलाल थाना भोजीपुरा बताए। उनके पास से 19 किलो 750 ग्राम गांजा बरामद हुआ।
यह भी पढ़े- पार्सल ठेकेदार मर्डर केस में सात पर दर्ज हुई FIR, हत्यारों की तलाश
झारखंड से लाकर बरेली में करते थे तस्करी
पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे नशे के आदि है और नशे की लत पूरी करने के लिए गांजा की तस्करी करते हैं। वे थोक में गांजा लाकर हाईवे पर ट्रक चालकों समेत अन्य ग्राहकों को बेचते थे। उनके पास से बरामद गांजा वे झारखंड के गोमुहा से शकील नाम के तस्कर से लाए थे।
इस मामले में पुलिस ने समील, शराफत, शकील निवासी गोमुहा जनपद धनबाद झारखंड और आजम निवासी अख्तियारपुर थाना भोजीपुरा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। शकील और आजम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़े- Gagan Gutkha की एजेंसी पर आयकर विभाग का छापा, हड़कंप