/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/06/xTOz9B8a3BR1Um7xt1RL.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। किसी भी स्टार्टअप की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि उसकी पिच कैसी तैयार की गई है। जितनी ज्यादा प्रभावी पिच होगी स्टार्टअप की सफलता का प्रतिशत उतना ज्यादा होगा। बृहस्पतिवार को एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में स्टार्टअप और निवेशक मीट का समापन हुआ।
कार्यक्रम में डॉ. नवनीत शुक्ला ने छात्रों को स्टार्टअप पिचिंग की महत्वपूर्ण तकनीकों और एक प्रभावी पिच तैयार करने के तरीकों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि किसी भी स्टार्टअप या उद्यमिता के क्षेत्र में सफलता के लिए एक मजबूत और प्रभावी पिच अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने छात्रों को उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और सफलता के लिए आवश्यक कौशल पर जोर दिया।
यह भी पढ़ें- Bareilly : भाजपा मंडल अध्यक्ष और पार्षद के बीच सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग, गोबर पर मचा घमासान
निवेशकों ने साझा किए अपने अनुभव
कार्यक्रम में निवेशकों ने भी अपने अनुभव साझा किए। इनमें सतीश, अक्षत तिवारी और फेलिक्स विटके शामिल थे। निवेशकों ने स्टार्टअप्स को निवेश के अवसर प्रदान करने और उनकी वृद्धि में योगदान देने का दृष्टिकोण साझा किया।
यह भी पढ़ें-Bareilly : मनौना धाम के महंत और पुलिस के उत्पीड़न से परेशान होकर टॉवर पर चढ़ा युवक
नए विचारों को बाजार तक पहुंचाएं युवा
डॉ. बीडी के. पात्रो ने नवाचार और इन्क्यूबेशन की प्रक्रिया पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि नवाचार और इन्क्यूबेशन स्टार्टअप्स के लिए एक मजबूत आधार तैयार करते हैं, जिससे उन्हें निवेशकों से समर्थन मिलता है और उनकी सफलता की संभावना बढ़ती है। उन्होंने युवाओं को नए विचारों को साकार करने और उन्हें बाजार तक पहुंचाने के लिए प्रोत्साहित किया।
यह भी पढ़ें-पावर कारपोरेशन : गिरताऊ खंभा ठीक कराने को कहा तो एसडीओ ने जनप्रतिनिधि को हड़काया
कुलपति ने उद्यमिता के क्षेत्र में बढ़ने के लिए किया प्रेरित
रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह ने कहा कि यह आयोजन युवाओं को उद्यमिता और नवाचार के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने वाला एक महत्वपूर्ण मंच है। इस दौरान आरआईएफ टीम के सीओओ प्रोफेसर यतेंद्र कुमार, सहायक निदेशक शुभी अग्रवाल, रॉबिन बालियान, आयुषी अग्रवाल आदि मौजूद रहे।