/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/26/HzCGqSdrkJ0vSqbZzxZq.jpg)
कमिश्नर सौम्या अग्रवाल को ज्ञापन देते भाकियू अराजनैतिक के पदाधिकारी। Photograph: (भाकियू अराजनैतिक)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। किसानों के हित में चलाई जा रहीं सरकार की योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचने से पहले ही अफसर और बिचौलिये हड़प ले रहे हैं। मामला चाहे 300 किसानों के साथ फर्जीवाड़ा करके निशुल्क बांटा जाने वाला बीज हड़पने का हो या कृषि यंत्रों पर आने वाली सब्सिडी के एवज में रिश्वत मांगने का। हर जगह भ्रष्टाचार पैर पसारे हुए हैं। मंगलवार को भाकियू अराजनैतिक ने किसानों की समस्याएं उठाते हुए कमिश्नर सौम्या अग्रवाल को 8 सूत्री ज्ञापन सौंपा।
कमिश्नरी परिसर में भाकियू अराजनैतिक के मंडल अध्यक्ष चौधरी अरुण राठी के नेतृत्व में किसानों की मासिक पंचायत हुई, इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित 8 सूत्री ज्ञापन मंडल आयुक्त सौम्य अग्रवाल को दिया गया। ज्ञापन में किसानों ने गन्ना मूल्य 500 रुपये प्रति क्विंटल किए जाने के साथ ही खाद और उन्नत किस्म का गन्ने का बीज चीनी मिल की ओर से निशुल्क मुहैया कराने की मांग रखी।
यह भी पढ़ें-कृषि विभाग : रिश्वतखोरी की शिकायत पर किसान को थमाया नोटिस, 24 घंटे में मांगा जवाब
किसानों ने कहा कि अगले महीने तक गेहूं की फसल की कटाई शुरू हो जाएगी। लिहाजा मंडल में अधिक से अधिक गेहूं क्रय केंद्र खोले जाएं, जिससे किसानों को परेशानी न हो। साथ ही गेहूं का मूल्य 3000 रुपये प्रति क्विंटल किया जाए। उन्होंने कहा कि मौसम की मार से फसलों की पैदावार में कमी आई है। ऐसे में बैंकों को आदेशित कर कर्ज की वसूली पर रोक लगाई जाए और बिना ब्याज के केसीसी का नवीनीकरण किया जाए।
यह भी पढ़ें-Bareilly : किसानों के साथ धोखा... बीज का नहीं मिला एक भी दाना, कागजों में लहलहा रही फसल
अफसर और बिजोलिये उठा रहे योजनाओं का लाभ
ज्ञापन में भाकियू ने कहा कि मंडल में उत्तर प्रदेश सरकार किसानों के हित में जो योजनाएं चला रही है। उसका लाभ किसानों को नहीं मिल रहा है। अफसर और बिचौलिये किसानों को मिलने वाले लाभा का बंदरबांट कर ले रहे हैं। उन्होंने इसकी जांच कराकर भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। इसके अलावा छुट्टा पशुओं को गौशाला भिजवाने, सिंचाई एवं जल विभाग को बंद नहरों की खोदाई कराकर पानी छोड़ने, पीलीभीत की तहसील कलीनगर में सीलिंग की जमीन को कब्जा मुक्त कराने और मंडल के चारों जिलों में प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक सरकारी नलकूप लगाने की मांग की।
यह भी पढ़ें- गोलमाल : ताल्लुकात वाले किसान... बगैर जमीन, झोला भर-भरकर पा रहे सम्मान
घपलेबाजी कर रोजगार सेवक ने जमा की आय से अधिक संपत्ति
किसानों ने कहा कि ब्लॉक फतेहगंज पश्चिमी के गांव मनकारी में मनरेगा से कराए गए कच्चे और पक्के कामों में बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने रोजगार सेवक पर घपलेबाजी कर आय से अधिक संपत्ति जमा करने का आरोप लगाया। उन्होंने मनरेगा से कराए गए कार्यों और रोजगार सेवक की संपत्ति की जांच कराने की मांग की।
ज्ञापन देने वालों में यह रहे मौजूद
ज्ञापन देने वालों में भाकियू अराजनैतिक के जिला अध्यक्ष तेजपाल गंगवार, सुधा गंगवार, इमरान अली,राजन सिंह, जकीरूद्दीन, डॉ मुदित प्रताप सिंह, अवधेश पाठक, फाजिल खान, मदन लाल, राकेश यादव, रामचंद्र यादव, अकरम कुरैशी, रियाज, संध्या, रेशमा वर्मा, किरन गंगवार, आसिफ मौजूद थे।