Advertisment

बारात में डीजे को लेकर कहासुनी के बाद मारपीट, युवक का हाथ टूटा

थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के ग्राम नरयावल में मंगलवार रात एक बारात के दौरान डीजे की धुन पर नाचते वक्त मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया।

author-image
Sudhakar Shukla
bithri chainpur
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के ग्राम नरयावल में मंगलवार रात एक बारात के दौरान डीजे की धुन पर नाचते वक्त मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। आरोप है कि डीजे बजाने की मांग पर हुए विवाद में तीन युवकों ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर उसका हाथ तोड़ दिया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

बारात में डीजे विवाद: दो युवकों पर मारपीट का आरोप

पीड़ित ओम प्रकाश मौर्य पुत्र नत्थू लाल मौर्य निवासी नवादा शेखान, थाना बारादरी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह 30 अप्रैल को ग्राम नरयावल में एक बारात में शामिल होने गया था। उसका दो वर्षीय बेटा डीजे पर नाच रहा था। इसी दौरान उसने डीजे बजाने की मांग की, जिस पर डीजे पर मौजूद भूरा पुत्र नाम अज्ञात और रोहित पुत्र बाबूराम से बहस हो गई।

देखते ही देखते दोनों युवक गाली-गलौज करते हुए ओम प्रकाश से मारपीट करने लगे। इतने में डीजे संचालक विपिन कुमार सैनी उर्फ बबलू पुत्र जगदीश निवासी नवादा शेखान भी आ गया और उसने भी हमला बोल दिया। पीड़ित के अनुसार, मारपीट के दौरान उसका बायां हाथ टूट गया और हमलावर जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग निकले।

पीड़ित ने थाना बिथरी चैनपुर में तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisment

यह भी पढ़ें-रुहेलखंड में मुस्लिम राजनीति पर भी गहरा असर डालेगी जातिगत जनगणना

Bareilly Crime News
Advertisment
Advertisment