/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/02/zNry59CfaA1jV6zMEwjS.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। बरेली जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक स्कूल प्रबंधक ने प्राइवेट फाइनेंस कंपनी पर तीन लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। इस मामले में पीड़ित के तहरीर देने पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। अब कोर्ट के आदेश पर बहेड़ी थाने में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
इसे भी पढ़ें-इश्क की खातिर बदला धर्म: गुलफशा बनी पूजा, बरेली के मंदिर में लिए सात फेरे
लोन लेने के समय कंपनी ने नहीं दिए दस्तावेज
बहेड़ी थाना क्षेत्र के छितौनिया के रहने वाले रोहन सिंह अपने गांव में ही मूलचंद मौर्य मेमोरियल मंदिर नाम से स्कूल चलाते हैं, जिसके वह प्रबंधक है। एफआईआर के मुताबिक उन्होंने 8 फरवरी 2023 को वरथाना फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड से 4,92,639 का लोन कराया था। कंपनी से लोन लेते समय उन्हें कोई दस्तावेज नहीं दिया गया, और न ही कुल भुगतान की राशि स्पष्ट की गई थी। हर महीने 15,374 रुपये की ईएमआई बताई गई। रोहन सिंह के मुताबिक 10 किश्तें जमा करने के बाद जब उन्होंने लोन से संबंधित दस्तावेज और कुल भुगतान की जानकारी मांगी तो कंपनी वालों ने स्पष्ट जवाब नहीं दिया। इस पर रोहन सिंह ने आगे किश्तें जमा करना बंद कर दिया। कह दिया कि पहले पूरी जानकारी दो तब किश्त जमा करेंगे।
इसे भी पढ़ें-Bareilly : पुरानी पेंशन बहाली के लिए रेलकर्मियों ने सांसद को दिया ज्ञापन, NPS-UPS समाप्त करने की मांग
तीन लाख रुपये ले गए थे कंपनी के प्रतिनिधि बनकर आए लोग
रोजन सिंह के मुताबिक सात मई 2024 को उनके घर अभिषेक कुमार सिंह, लकी शर्मा, विजय शर्मा और दो अन्य व्यक्ति पहुंचे। उन्होंने खुद को फाइनेंस कंपनी का प्रतिनिधि बताया, और कहा कि यदि तीन लाख रुपये एकमुश्त जमा कर दिए जाएं तो लोन समाप्त हो जाएगा। पीड़ित ने गांव के देव कुमार और मनोज कुमार की मौजूदगी में उन्हें तीन लाख रुपये नकद दे दिए। मगर कुछ समय बाद कंपनी ने रुपये मिलने से इनकार कर दिया, और बाकी रकम जमा करने के लिए दबाव बनाया जाने लगा।
इसे भी पढ़ें-UPTPL : बरेली स्पोर्ट्स और कैनविज हंटर्स के बीच होगा फाइनल मैच
बहेड़ी पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
पीड़ित ने तीन अक्टॅबर 2024 को थाना बहेड़ी में धोखाधड़ी की शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद 4 नवंबर 2024 को एसएसपी बरेली को रजिस्टर्ड डाक से प्रार्थना पत्र भेजा, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। परेशान होकर 5 दिसंबर 2024 को पीड़ित ने न्यायालय में प्रार्थना पक्ष देकर आरोपियों के खिलाऊ कार्रवाई की गुहार लगाई। अब कोर्ट के आदेश पर बहेड़ी पुलिस ने एफआईआर दर्ज की।