Advertisment

बिना टिकट राजधानी में सफर करने वाले एनआरआई पर 67,500 रुपये का जुर्माना

बिना टिकट राजधानी एक्सप्रेस में सवार हुए जर्मनी में रहने वाले एनआरआई के परिवार पर रेलवे ने 67,500 रुपये का जुर्माना लगाया है। हालांकि पहले यात्री टीटीई पर मारपीट और अवैध वसूली का आरोप लगा रहे थे मगर बाद में वे बैकफुट पर आ गए।

author-image
KP Singh
bareilly junction
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली। ट्रेन छूटने पर दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस में बिना टिकट सवार हुए जर्मनी में रहने वाले यात्रियों की बुधवार को टीटीई से मारपीट हो गई थी। यात्रियों ने टीटीई पर टिकट के अलावा अवैध रूप से पैसा मांगने का आरोप लगाया था। दूसरी तरफ रेल स्टाफ ने गालीगलौज और कोच में तोड़फोड़ का वीडियो बना लिया था। इसके बाद जब यात्रियों पर कार्रवाई की जाने लगी तो उन्होंने माफी मांगते हुए 67,500 रुपये जुर्माना भर दिया। 

दिल्ली के कीर्तिनगर में रहने वाले भारत भूषण परिवार के 12 सदस्यों के साथ महाकुंभ गए थे। वहां से वह अयोध्या में रामलला के दर्शन कर लखनऊ पहुंचे। लखनऊ स्टेशन पहुंचे तो पता चला कि जिस ट्रेन में उनका रिजर्वेशन था वह निरस्त हो गई है। इस पर वह परिवार समेत लखनऊ से दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस में सवार हो गए। 

यह भी पढ़ें- Bareilly Junction : ट्रेन में यात्रियों के बीच मारपीट, अस्पताल में भर्ती

Advertisment

लखनऊ से ट्रेन चलते ही टीटीई ने टिकट चेकिंग शुरू कर दी। जब टीटीई ने उनके टिकट चेक किए तो विवाद हो गया। भारत भूषण का आरोप है कि टीटीई ने उनसे प्रति व्यक्ति 7500 रुपये किराये के अतिरिक्त घूस की मांग की। जब उन्होंने देने से इन्कार किया तो टीटीई और वेंडरों ने उनके साथ मारपीट की। उनके बेटों को भी पीटा। जिससे एक बेटे के सिर में चोट आई।

यह भी पढ़ें- जाली दस्तावेज तैयार करके Pakistani नागरिक की शत्रु संपत्ति रेलवे कर्मचारियों ने बेची, बड़ा घोटाला

टीटीई ने ट्रेन में तोड़फोड़ करने की बनाया वीडियो

Advertisment

टीटीई ने भारत भूषण के परिवार की ट्रेन में गालीगलौज और तोड़फोड़ करने की वीडियो बना ली। उन पर नियमों का उल्लंघन करने के साथ ही चेन पुलिंग का आरोप लगाते हुए कंट्रोल को मेसेज कर दिया। इसके बाद यात्रियों को बरेली जंक्शन पर उतारकर जीआरपी के हवाले कर दिया गया। 

यह भी पढ़ें- Bareilly : रोडवेज बस चालक को महिला ने सड़क पर चप्पलों से पीटा, बचाने में पुलिस के छूटे पसीने

यात्रियों का वीडियो वायरल होने पर हरकत में आए अफसर

Advertisment

यात्रियों का टीटीई और ट्रेन स्टाफ पर गंभीर आरोप लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो रेलवे के अफसर हरकत में आ गए। आरोपी टीटीई को मुरादाबाद में उतारकर मेडिकल कराया गया। इस मामले में कार्रवाई चल ही रही थी कि यात्री पीछे हट गए। उन्होंने लिखित में दे दिया कि वह कोई कार्रवाई नहीं चाहते। इसके बाद नौ यात्रियों पर रेल एक्ट के तहत 67, 500 रुपये जुर्माना लगाया गया। 

Advertisment
Advertisment