/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/04/EeJZeZQsiYEaMh2KF7OF.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। कलक्ट्रेट में युवक को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह के खिलाफ कोतवाली पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं। पीड़ित की अर्जी पर कोर्ट ने यह आदेश दिया है।
यह भी पढ़ें-हत्या के जुर्म में दोषी को आजीवन कारावास, साक्ष्यों के अभाव मे पिता और भाईदोषमुक्त
पीड़ित युवक भगवत शरण के मुताबिक उन्होंने पूर्ति विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार के कई मामले उजागर किए थे। इस बात से जिला पूर्ति अधिकारी उनसे रंजिश मानने लगे। इसी के चलते उनके खिलाफ कार्यालय की फाइल गायब होने की झूठी एफआईआर भी करा चुके हैं।
यह भी पढ़ें- Bareilly : ट्रक ड्राइवरों से मारपीट कर रुपये लूटने वाले लूटेरे को दस साल कैद
पीड़ित ने बताया कि पिछले साल 23 मार्च को वह अपने अधिवक्ता दर्शन सिंह और एक अन्य साथी के साथ जिला अधिकारी के कार्यालय गए थे। कार्यालय से बाहर आते ही गैलरी में सरकारी नल के पास जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह मिल गए। पीड़ित ने जिला पूर्ति अधिकारी से उनके खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज कराने के बारे में पूछा तो धमकी देने लगे कि अभी तो एक ही एफआईआर कराई है। अभी और भी कराऊंगा।
यह भी पढ़ें-FIR: 25 लाख रुपये लेकर नहीं किया मकान का सौदा, रकम मांगने पर दे रहे धमकी
अफसरों ने नहीं सुनी तो कोर्ट की ली शरण
पीड़ित ने बताया कि जब उन्होंने मामले की शिकायत अधिकारियों से करने की बात कही तो जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह आगबबूला हो गए और अपशब्द कहने लगे। विरोध करने पर उन्हें जान से मरवाने की धमकी दी। इस मामले की शिकायत पीड़ित ने अफसरों से की मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट ने कोतवाली पुलिस को जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए हैं।