Advertisment

जस क्रिकेट एकेडमी मेरठ और आईके कलेक्शन बरेली के बीच पहला मुकाबला

एसआरएमएस ट्रस्ट की ओर से आयोजित श्रीराम मूर्ति मेमोरियल टी- 20 प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट पांचवें सीजन का आगाज मंगलवार (18 फरवरी) को जस क्रिकेट एकेडमी मेरठ और आईके कलेक्शन बरेली के बीच होने वाले मैच से होगा।

author-image
Sudhakar Shukla
cricket
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली। एसआरएमएस ट्रस्ट की ओर से आयोजित श्रीराम मूर्ति मेमोरियल टी- 20 प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट पांचवें सीजन का आगाज मंगलवार (18 फरवरी) को जस क्रिकेट एकेडमी मेरठ और आईके कलेक्शन बरेली के बीच होने वाले मैच से होगा। यह मैच सुबह 9 बजे आरंभ होगा। दोपहर 12.30 बजे होने वाले दूसरे मैच में हल्द्वानी क्रिकेटर्स और ओएसिस क्रिकेट एकेडमी बरेली की टीमें एक दूसरे का सामना करेंगी।

इसे भी पढ़ें-Shri Durga dham में गैर सनातनी को प्लाट विक्रय निरस्त, जानिए क्या था विवाद

टूर्नामेंट सीजन पांच का आरंभ मंगलवार से

यह जानकारी आयोजन समिति के सचिव डा. सोवन मोहंती ने दी। उन्होंने कहा कि एसआरएमएस इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस टूर्नामेंट में 12 टीमें शामिल हो रही हैं। इसमें मेरठ, वाराणसी, हरदोई, हल्द्वानी के साथ बरेली में संचालित क्रिकेट एकेडमी की टीमें शामिल हैं। आयोजन समिति की ओर से टूर्नामेंट की इनामी राशि भी बढ़ाई गई है।

इसे भी पढ़ें-Board Exams के दृष्टिगत जीआईसी में पहुंचे डीएम, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Advertisment

विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ मिलेगा बड़ा नकद पुरस्कार

इस बार विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ एक लाख हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे। इसी तरह रनरअप टीम को 51 हजार रुपये के साथ ट्राफी दी जाएगी। मैन ऑफ द सीरीज रहने वाले खिलाड़ी को 5100 रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा। जबकि फाइनल मैच में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी यानी मैन ऑफ द मैच को 1100 का पुरस्कार मिलेगा। अन्य सभी मैचों में मैन ऑफ द मैच रहने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।

इसे भी पढ़ें-Mahashivratri पर नाथ नगरी जलाभिषेक समिति करेगी सप्तनाथ परिक्रमा

इस बार पहली बार टूर्नामेंट में हर मैच में दो पावरप्ले खेले जाएंगे। पहला पावर प्ले मैच शुरू होने से पहले चार ओवर तक रहेगा। दूसरा पावर प्ले दो ओवर का होगा और यह 17वें ओवर से पहले लेना अनिवार्य होगा। टूर्नामेंट का फाइनल मैच पहली मार्च को 9.30 बजे खेला जाएगा।

Advertisment
Advertisment
Advertisment