Advertisment

वनमंत्री ने बांटे कपड़े के थैले

मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में शनिवार को पॉलीथीन हटाओ थैला अपनाओ और पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत सैकड़ों कपड़े के थैले बांटे गए। थैले वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार, विधायक संजीव अग्रवाल, सांसद छत्रपाल सिंह और मेयर डॉ. उमेश गौतम ने बांटे। 

author-image
KP Singh
वनमंत्री
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली। मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में शनिवार को पॉलीथीन हटाओ थैला अपनाओ और पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत सैकड़ों कपड़े के थैले बांटे गए। सैकड़ों की तादाद में कपड़े के थैले वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार, विधायक संजीव अग्रवाल, सांसद छत्रपाल सिंह और मेयर डॉ. उमेश गौतम ने बांटे। 

यह भी पढ़ें- फाग महोत्सव: आज एसो सजो ब्रजराज रसिया होली को... पर झूमे भक्त

वर्ष भर पर्यावरण सुरक्षा के लिए काम करने पर क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र बीनू सिन्हा को प्रथम, सत्येन्द्र सक्सेना को द्वितीय तथा मयंक अग्रवाल को तीसरा पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार स्वरूप हार, शाल और स्मृति चिह्न क्लब के संरक्षक डॉ. अरुण कुमार, पूर्व कुलपति डॉ. आरपी सिंह ने दिया। 

यह भी पढ़ें- जमकर हुई रंगों की बौछार, होली के गीतों पर थिरके पुलिस कप्तान

कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद

Advertisment

अनिता मुकेश, प्रकाश चंद्र सक्सेना, अरुणा सिन्हा, सीए राजेन विद्यार्थी, सीएस अंकित अग्रवाल, अविनाश सक्सेना, मुकेश सक्सेना, अनिल गुप्ता, हेमंत शर्मा, सुनील शर्मा, डॉ. एसके शर्मा, शकुन सक्सेना, रश्मि सक्सेना, जितेंद्र सक्सेना, सीए अखिल रस्तोगी, कुसुम गुप्ता, वेद प्रकाश सक्सेना, दीपक जवरानी, नरेंद्र कोहली, मीरा मोहन, सुधीर मोहन, संजय सक्सेना, मंजू लता, मधुरिमा और निर्भय सक्सेना मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-नफरती ताकतों के मंसूबों पर होली की सांप्रदायिक एकता ने फेरा पानी

Advertisment
Advertisment