/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/13/LzsUT5lPz5kafo07zbIs.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली।बरेली जंक्शन पर स्टॉल लगाने वाली महिला से धोखाधड़ी, जबरन स्टॉल कब्जाने और उत्पीड़न का मामला सामने आया है। महिला का आरोप है कि एक स्टॉल ठेकेदार ने महिला से लाखों रुपये ऐंठकर उसका कारोबार हड़प लिया और विरोध करने पर उसे और उसके परिवार को धमकाने लगा।
इसे भी पढ़ें-सीएम योगी की तारीफ में क्या बोले Maulana Shahabuddin Razvi, जानिए यंग भारत पर
किराया लेकर भी नहीं दिया हक, व्यापारियों के स्टॉल पर कब्जा
सुभाषनगर के होलीचौकी निवासी किरन के अनुसार, वह बरेली जंक्शन के पास एक स्टॉल चला रही थी, जहां पानी की बोतल और दुग्ध उत्पादों की बिक्री होती थी। यह स्टॉल एक बड़े व्यापारी के अधीन था, जिसने इसे उसे किराए पर दिया था। किरन का आरोप है कि किराए के नाम पर उससे 1.60 लाख रुपये की पगड़ी वसूली गई और प्रतिदिन 1,500 रुपये किराए के रूप में लिए जाते रहे। इसके अलावा, स्टॉल पर काम करने वाले 7 मजदूरों का वेतन भी उसी से दिलवाया जा रहा था। जब उसने स्टॉल के आधिकारिक दस्तावेजों की मांग की, तो ठेकेदार बहाने बनाकर टालता रहा। कुछ समय बाद, व्यापारी ने स्टॉल खाली करने का दबाव बनाया और जबरन कब्जा कर लिया, जिससे वह रोजगार से वंचित हो गई।
इसे भी पढ़ें-महाशिरात्रि की पूर्व संध्या पर शिव भजनों पर झूमे श्रद्धालु
पैसे लौटाने की बजाय महिला पर ही लगा दिया कर्ज का आरोप
महिला ने बताया कि उसने उधार लेकर 1.60 लाख रुपये आरोपी को दिए थे, लेकिन जब उसने यह रकम वापस मांगी, तो आरोपी ने उल्टा उस पर ही 75,000 रुपये के कर्ज का झूठा आरोप लगा दिया। पीड़िता के मुताबिक, मई 2024 में पति के निधन के बाद आरोपी ने उसकी मजबूरी का फायदा उठाना शुरू कर दिया। वह अक्सर देर रात 11 बजे के बाद किराया वसूलने के बहाने उसके पास आने लगा और मानसिक दबाव बनाने लगा। महिला का आरोप है कि आरोपी ने जबरन उसका हाथ पकड़कर उसे अपने संपर्क में रहने के लिए मजबूर करने की कोशिश की। जब उसने विरोध किया, तो आरोपी ने स्टॉल पर कब्जा कर लिया और वहां रखा 50 हजार रुपये से अधिक का सामान भी हड़प लिया।
इसे भी पढ़ें-Mahashivratri : रंगबिरंगी रोशनी से जगमग हुई नाथनगरी, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त
आरोपी की धमकियों से सहमी पीड़िता, जान का खतरा
जब महिला ने स्टॉल के नए ठेकेदार से मदद मांगी, तो उसे यह कहकर मना कर दिया गया कि पुराने ठेकेदार ने सख्त आदेश दिए हैं कि उसे स्टॉल न दिया जाए। इसके बाद आरोपी ने महिला को झूठे आरोपों में फंसाने, बदनाम करने और जान से मारने की धमकियां देना शुरू कर दिया। पीड़िता का कहना है कि आरोपी के गुर्गे लगातार उसके घर के आसपास घूमते रहते हैं, जिससे उसका परिवार दहशत में जीने को मजबूर है। महिला ने बताया कि उसके चार बच्चे हैं, जिनमें से एक विकलांग है। आरोपी और उसके सहयोगियों की धमकियों के कारण महिला और उसके बच्चे हर वक्त डर के साये में जी रहे हैं। पीड़िता की शिकायत पर सुभाषनगर पुलिस ने स्टॉल के पूर्व ठेकेदार राजेश गोस्वामी, बिजनेस यादव समेत कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।