Advertisment

Bareilly News : कड़ी सुरक्षा और ड्रोन के पहरे में जुमे की नमाज शांतिपूर्वक संपन्‍न

बरेली समेत पश्चिमी यूपी के कई जिलों में शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान कड़ी सुरक्षा, संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से निगरानी की गई। सभी जगह बिना किसी विवाद के नमाज अदा की गई। उन्‍होंने बताया कि सभी नमाजी नमाज पढ़ने के बाद अपने अपने घर चले गए।

author-image
Vivek Srivastav
03 a6

बरेली में तैनात सुरक्षा बल। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। पश्चिमी यूपी के बरेली, नोएडा, अलीगढ़, अमरोहा और मुजफ्फरनगर समेत कई जिलों में शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर नजर आए। बरेली की हालिया घटना के बाद सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिक सतर्क दिखी। नतीजा यह रहा कि शुक्रवार को सभी जगहों पर जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्‍न हो गई और कहीं से भी कोई अप्रिय घटना का समाचार नहीं आया। 
बरेली में शांतिपूर्ण ढंग से नमाज होने के बाद एडीजी जोन रमित शर्मा ने कहा कि बरेली में 340 मस्जिदें हैं और सभी जगह बिना किसी विवाद के नमाज अदा की गई। उन्‍होंने बताया कि सभी नमाजी नमाज पढ़ने के बाद अपने अपने घर चले गए। 
गौरतलब है कि पिछले दिनों बरेली में हुई हिंसा के बाद पुलिस अभी तक 83 लोगों को जेल भेज चुकी है। 

बरेली में एसएसपी ने पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया

बरेली में जिलाधिकारी अविनाश सिंह और एसएसपी अनुराग आर्य ने पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया। मस्जिदों के आसपास भारी पुलिस बल की तैनाती की गई, ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी से निपटा जा सके। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कहा कि पिछले शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद कुछ लोगों ने कानून और शांति व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की थी, जिसको पुलिस प्रशासन ने घंटेभर में कंट्रोल कर लिया था। एहतियात के तौर पर शुक्रवार को बरेली में पुलिस की तैनाती बढ़ाई गई है।
उन्होंने बताया कि हर संवेदनशील पॉइंट पर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। ड्रोन कैमरों के जरिए लगातार निगरानी की जा रही है। जिलाधिकारी ने कहा, 'हम जिस तरह संवाद कायम करके चल रहे हैं, सभी को स्पष्ट संदेश दिया गया है कि किसी भी निर्दोष के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, लेकिन किसी गुनहगार या दंगाई को बख्शा नहीं जाएगा।'
बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि पूरे शहर को स्पेशल और सुपर जोन में बांटकर पुलिस बल की तैनाती की गई है। फिलहाल, कहीं किसी तरह तनाव की स्थिति नहीं है। सोशल मीडिया पर लगातार नजर रखी जा रही है, जबकि इलाकों में ड्रोन के जरिए भी निगरानी की जा रही है। सभी लोगों से अपील की गई थी कि शांतिपूर्ण तरीके से नमाज पढ़ने के बाद वे अपने घरों को जाएं।

03 a5
बरेली में स्थिति पर बातचीत करते पुलिस अधिकारी। Photograph: (सोशल मीडिया)

अलीगढ़ को 7 सेक्टर में बांटा गया 

अलीगढ़ में भी पुराने शहर के संवेदनशील इलाकों में आरएएफ और भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया। एएसपी मयंक पाठक ने बताया कि शहर को 7 सेक्टर में बांटा गया है, जहां मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जुमे की नमाज को देखते हुए संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया। फिलहाल, सब कुछ सकुशल है और आगे भी उम्मीद है कि सब कुछ सामान्य रहे।

Advertisment

अमरोहा में अमन के साथ नमाज अदा करने की अपील 

अमरोहा में एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देश पर ड्रोन से निगरानी की जा रही है और सोशल मीडिया पर भी खास नजर रखी जा रही है। पुलिस और खुफिया तंत्र पूरी तरह एक्टिव हैं। एसपी ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। मुस्लिम समाज से शांति और अमन के साथ नमाज अदा करने की अपील की गई।

मुजफ्फरनगर में पुलिस ने धर्मगुरुओं के साथ बैठक भी की 

मुजफ्फरनगर में भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए। शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने स्वयं सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली और अधिकारियों के साथ स्थिति की निगरानी की। नमाज को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस ने धर्मगुरुओं के साथ बैठक भी की गई। एसएसपी ने जनता से अपील की कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और प्रशासन का सहयोग करें।

नोएडा में करीब 2000 पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात

नोएडा पुलिस प्रशासन ने भी शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर विशेष सतर्कता बरती। सेक्टर-8 स्थित जामा मस्जिद समेत तमाम संवेदनशील क्षेत्रों में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। डीसीपी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। पूरे नोएडा में करीब 2000 पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा के साथ ड्रोन व निगरानी टीमों के जरिए हालात पर पैनी नजर रखी गई।

Advertisment

पुलिस ने उपद्रव की किसी भी आशंका को लेकर पहले से ही निगरानी तंत्र को सक्रिय रखा था, जिससे नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सकी। डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि शहर में प्रमुख मस्जिदों के पास में अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई। पूरा पुलिस प्रशासन अलर्ट है। धर्मगुरुओं के साथ भी मीटिंग की गई है और सभी से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।

यह भी पढ़े : डीजीपी राजीव कृष्ण ने पुलिस मुख्यालय में गांधी को अर्पित की श्रद्धांजलि

यह भी पढ़े : Lucknow Crime :गांधी जयंती पर शराबबंदी के दौरान पुलिस-आबकारी की बड़ी कार्रवाई, चार गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़े : Crime News:कार चालक की हत्या कर झाड़ियों में फेंका शव, पूरे चेहरे पर चिपका हुआ मिला टेप

bareilly | bareilly braking news | latest up news | up news | UP news 2025 | up news breaking | up news hindi | up news in hindi | up police | UP Police Action 

UP Police Action up police up news in hindi up news hindi up news breaking UP news 2025 up news latest up news bareilly braking news bareilly
Advertisment
Advertisment